Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show: एक और कपल बनने वाला है पैरेंट, ऐसे मना जश्न, देखें तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Aug 2019 10:52 PM (IST)

    The Kapil Sharma Show वंकुश और रिद्धि के बेबी शावर में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरत ने भाग लेकर इसमें चार चांद लगा दियाl

    The Kapil Sharma Show: एक और कपल बनने वाला है पैरेंट, ऐसे मना जश्न, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl द कपिल शर्मा शो के लेखक वंकुश अरोरा की पत्नी रिद्धि भट्ट गर्भवती हैl हाल ही में रिद्धि शर्मा का बेबी शावर सम्पन्न हुआl इसमें द कपिल शर्मा शो से जुड़े सभी कलाकारों ने भाग लियाl वंकुश और रिद्धि अपने बच्चे के बेबी शावर में सभी के आने से गदगद नजर आएl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि इस बेबी शावर में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरत ने भाग लेकर इसमें चार चांद लगा दियाl

    वंकुश और रिद्धि के बेबी शावर में कई कलाकारों ने भाग लियाl इनमें सुमोना, रोशेल, कश्मीरा जैसे लोग शामिल हैl सभी इस मौके पर बहुत खूबसूरत लग रहे थेl इस मौके पर रिद्धि ने पीले रंग का गाउन पहन रखा था और इस मौके पर इन दोनों ने एक खूबसूरत केक भी काटाl

    वहीं इस मौके पर कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, किकु शारदा और कीथ स्विकेरा भी अपनी-अपनी पत्नियों के साथ नजर आएl सभी ने इस मौके पर जमकर मस्ती की और जश्न मनायाl रिद्धि के मां बनने की ख़ुशी सभी के चेहरे पर नजर आईl सभी ने एक साथ तस्वीरें भी खिंचाईl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Good morning everyone 💓💓💓💓 💓💓💓💓 FOLLOW 👉 @dr_mashoor._gulati FOLLOW 👉@kapil_.sharma . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #kapilsharma #Kapilsharmashow #kapil #television #bollywood #bollywoodmemes #thekapilsharma #thekapilsharmashow #comedyking #bollywoodnews #sonytv #krushnaabhishekh #sumonachakravarti #bhartisingh #archnapuransingh - #sunilgrover #drmashoorgulati #krishna #rochelle #memes #joker #laughterking #kappu #comedian#actor #bollywood #trolls #jokes #cnwk #srk #sharma

    A post shared by Kapil sharma🔵 (@kapil_.sharma) on

    यह भी पढ़ें: James Bond बना पूरा जोनास परिवार, Priyanka Chopra भी दिखी इसी अंदाज में, देखें वायरल तस्वीरें

    द कपिल शर्मा शो एक बार फिर पटरी पर लौट आया हैंl कपिल शर्मा की रौनक उस समय समाप्त हो गई थीl जब कपिल शर्मा और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई हो गई थीl इसके बाद यह शो अपनी चमक खो गया और इसे बीच में ही बंद करना पड़ा लेकिन अब दुबारा इस शो को एक नए अंदाज में लाया गया हैंl इसके बाद इस शो को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैंl

    फोटो क्रेडिट - kapil_.sharma instagram