James Bond बना पूरा जोनास परिवार, Priyanka Chopra भी दिखी इसी अंदाज में, देखें वायरल तस्वीरें
Priyanka Chopra और Nick Jonas को देखकर सभी की निगाहें थम गईl बर्थडे पार्टी थीम James Bond थीम पार्टी थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास हाल ही में निक जोनास के भाई जो जोनास की बर्थडे पार्टी में साथ नजर आएl सभी की निगाहें इन दोनों पर आकर टिक गईl
प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ गजब की खूबसूरत लग रही थींl
फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की केमिस्ट्री वाकई लाजवाब हैl सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किए गए पोस्ट या फोटो अक्सर वायरल होते हैंl हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जो जोनास की बर्थडे पार्टी में भाग लियाl
View this post on Instagram
इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को देखकर सभी की निगाहें थम गईl बर्थडे पार्टी थीम जेम्स बांड थीम पार्टी थीl
View this post on Instagram
प्रियंका निक को जोड़ी को लोग पसंद भी करते हैंl इस मौके पर सोफी टर्नर और जो जोनास भी शानदार अंदाज में देखें गएl अब इनके बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैl सभी लोग इनके लुक और गेट अप की सराहना कर रहे हैंl निक जोनास ने ब्लैक सूट और वाइट शर्ट पहन रखा थाl
View this post on Instagram
वहीं प्रियंका चोपड़ा ने शानदार ड्रेस पहन रखी थीl इतना ही नहीं इस मौके पर सोफी टर्नर ने गाउन पहन रखा था और वह भी बहुत खूबसूरत लग रही थींl
यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 और Article 35A के हटने का और टीवी निर्माता Ekta Kapoor ने ऐसे किया समर्थन
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा जल्द फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा जायरा वसीम और फरहान अख्तर की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन सोनाली बॉस ने किया हैl यह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली हैl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl
फोटो क्रेडिट - jsistersnews instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।