क्या उर्फी जावेद और जावेद अख्तर के बीच में है कोई कनेक्शन? एक्ट्रेस के ट्रोल होने पर शबाना आज़मी ने किया ट्वीट
‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद इन दिनों काफी चर्चा में है। शो से निकलने बाद उर्फी ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे कंटेस्टेंट जीशान ख़ान पर जमकर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था जिस वजह से वो काफी चर्चा में आ गई थीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद इन दिनों काफी चर्चा में है। शो से निकलने बाद उर्फी ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे कंटेस्टेंट जीशान ख़ान पर जमकर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था जिस वजह से वो काफी चर्चा में आ गई थीं। इसके बाद हाल ही में उर्फी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उर्फी कहीं बाहर से आयी थीं और उनके हाथ में सूटकेस था। इस दौरान उन्होंने जिस तरह के कपड़े पहने हुए थे वो देखकर यूज़र ने उनका बहुत मज़ाक उड़ाया था। इतना ही नहीं लोग उर्फी को बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर से लिंक करने लगे और उन्हें जावेद अख्तर की पोती कहकर ट्रोल करने लगे।
इन सारी ट्रोलिंग के बीच अब शबाना आज़मी ने ‘जावेद अख्तर की पोती’ वाली खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है और ये साफ कर दिया है कि उर्फी का जावेद अख्तर से कोई लेना देना नहीं है। एक न्यूज़ आर्टिकल को रीट्वीट करते हुए शबाना आज़मी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, ‘उर्फी जावेद हमारे साथ किसी भी तरह से संबंधित नहीं हैं’।
शबाना आजमी और जावेदअखतर की पोती उर्फी जावेद जिसका आगे से किसी कमज़र्फ ने शर्ट नोच दिया अब दादा-दादी को भारत में डर लगना तो लाजमी है😂😂 pic.twitter.com/eY4MCl28U9
— लेहरू 3.0 (@Panditjawaharl9) September 5, 2021
यह जावेद अख्तर की पोती उर्फी जावेद है मुंबई एयरपोर्ट पर इस का पहनावा देखिए
तालिबानी चाहक लोग बतावे इसको सरिया कानून के अनुसार क्या सजा बनती है pic.twitter.com/t4QRwjWMaI
— °Atul Kumar °Kushwaha (@RealAtulsay) September 6, 2021
उर्फी ने ट्रोलर्स को दिया था जवाब :
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में उर्फी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था, 'अगर मुझे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो एयरपोर्ट पर मैं बिना कपड़ों के भी तो जा सकती थी। मैं जो कुछ भी हूं, अगर उसकी वजह से पब्लिसटी क्रिएट होती है तो अच्छा है। लोग सिर्फ मेरे बारे में बात क्यों नहीं कर सकते। मुझे ये समझ आ गया है कि मैं चाहे कुछ भी पोस्ट करूं या कहूं लोग कुछ ना कुछ कहेंगे ही। चाहे मैं बिकिनी पहन लूं या फिर सलवार सूट बस ऐसे ही कमेंट सुनने को मिलेंगे।'
आगे उर्फी ने कहा, 'मैं लखनऊ के एक रुढ़ीवादी परिवार में पली बढ़ी लेकिन हमारे कपड़ों को लेकर कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। आज मैं वो कपड़े पहनना चाहती हूं जो मुझे अच्छे लगते हैं और मुझे फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या कहते हैं। मैं बहुत सी जगहों से प्रभावित होती हूं और फिर मैं वैसे ही कपड़े पहनती हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।