Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Shanaya Kapoor बेस्ट फ्रेंड्स सुहाना खान-अनन्या पांडे से हैं इनसिक्योर? महीप कपूर ने कहा- 'जिंदगी कठिन है'

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 08:42 PM (IST)

    अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) एक्ट्रेसेस सुहाना खान और अनन्या पांडे की बचपन की दोस्त हैं। सुहाना और अनन्या ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है लेकिन शनाया का डेब्यू लंबे समय से अटका हुआ है। जल्द ही वह साउथ से अभिनय शुरू कर रही हैं। इस बीच महीप ने बेटी की इनसिक्योरिटीज के बारे में बात की है।

    Hero Image
    शनाया कपूर की कठिनाइयों पर बोलीं महीप कपूर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    प्रियंका सिंह, मुंबई डेस्क। ऐसा माना जाता है कि स्टार किड्स के लिए फिल्मों में डेब्यू करना आसान होता है। हालांकि हर बार ऐसा संभव नहीं होता है। अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के डेब्यू में समय लग रहा है। शनाया साल 2022 में करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन कोरोना के बाद फिल्म इंडस्ट्री काफी बदलावों से गुजर रही थी, इसलिए वह फिल्म नहीं बन पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहाना-अनन्या से जलती हैं शनाया?

    फिर महीप उसी साल टाइप-1 डायबिटीज की वजह से आइसीयू में एडमिट हुई थीं। शनाया की बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे और सुहाना खान फिल्मों में काम शुरू कर चुकी हैं। ऐसे में शनाया के भीतर क्या कोई असुरक्षा की भावना थी? इस पर महीप कहती हैं, "माता-पिता होने के नाते हम कोशिश करते हैं कि बच्चों को दुनिया की हर चीज से बचाकर रखें, लेकिन हमने जीवन की कठिनाइयों को लेकर बहुत ही ईमानदारी से उनसे बात की है।"

    बुरे फेज से मेच्योर हुईं शनाया

    महीप कपूर ने आगे बताया, "जो भी सवाल उन्होंने पूछे, उसका मैंने सीधा जवाब दिया है। मैंने शनाया को भी समझाया था कि हर कोई ऐसे दौर से गुजरता है। जीवन कठिन होता है, इसलिए उन्हें मजबूत बनना होगा। यह महसूस कराया कि जो भी जीवन में हुआ है, यहां से हमें परिवार के साथ केवल आगे ही बढ़ना है। मेरे आइसीयू में होने के दौरान शनाया बेहद मेच्योर भी हुईं। परिवार के लिए कठिन समय था।"

    यह भी पढ़ें- 'पार्टनर 2' ही नहीं, Salman Khan की इस कॉमेडी फिल्म का भी सीक्वल ला रहे Arbaaz Khan, फैंस का दिल हो जाएगा गदगद!

    Shanaya Kapoor with family

    Shanaya Kapoor with family- Instagram

    शनाया को सताती है मां की चिंता

    महीप ने बेटी के बारे में कहा, "वह अब भी मुझे लगातार मैसेज कर पूछती है कि खाना समय पर खाया कि नहीं, अपना डायबिटिज चेक किया या नहीं। मुझे लगता है कि जीवन अपने आप सब संतुलित कर लेता है। हमारा काम केवल बच्चों को मजबूत बनाना है, क्योंकि दुनिया का सामना उन्हें खुद करना है। चाहे अनन्या हों, अहाना (नीलम कोठारी-समीर सोनी की बेटी), निर्वान और युहान (सोहेल खान और सीमा सचदेव के बच्चे) यह सभी अपने विचारों में बेहद संतुलित हैं। कई बार हम माता-पिता भी गलतियां कर जाते हैं, फिर भी अपना बेस्ट करने की कोशिश करते हैं।"

    Shanaya Kapoor with mother

    Shanaya Kapoor with mother- Instagram

    इस फिल्म से डेब्यू करेंगी शनाया कपूर

    मालूम हो कि शनाया अब पैन इंडिया मलयालम फिल्म ‘वृषभ’ से डेब्यू करेंगी, फिल्म में उनके साथ अभिनेता मोहनलाल भी होंगे। वहीं खबरें हैं कि वह हिंदी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ कर रही हैं। इसमें उनके नायक विक्रांत मैस्सी होंगे। फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 की माधुरी दीक्षित को सताता है इस बात का डर, कहा- 'एक बार जब लोगों ने स्वीकार कर लिया तो'