एक साल हनीमून मनाने के बाद बॉलीवुड से गायब हो गया था ये एक्टर, Salman Khan समेत इन सितारों को ठहराया जिम्मेदार!
बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Panday) ने अपने संघर्ष के बारे में बात की है। फिल्में पाने के लिए उन्होंने सालों तक कड़ी मशक्कत की और फिर जब काम मिला तो लाइन में इतने सुपरस्टार्स आ गए कि उनकी नैया डूब गई। जल्द ही चंकी पांडे फिल्म विजय 69 (Vijayt 69) में दिखाई देंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि चंकी पांडे (Chunky Panday) हिंदी सिनेमा के उम्दा अभिनेता हैं। मगर फिर भी उन्हें आमिर खान, सलमान खान या गोविंदा जैसा स्टारडम नहीं मिला, जबकि चंकी ने भी उसी दौर में अपना करियर शुरू किया था। कभी उन्हें पहली फिल्म पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी और जब डेब्यू किया तो मैदान में बड़े-बड़े चेहरे उतर गए थे।
अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म विजय 69 (Vijay 69) में चंकी पांडे अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही में, उन्होंने अपना संघर्ष याद किया है और बताया कि फिल्मों में आने के बाद क्यों सलमान, अजय देवगन, आमिर और गोविंदा की वजह से उनका करियर चौपट हो गया।
टॉयलेट में मिली थी पहली फिल्म
चंकी पांडे ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। अभिनेता ने कहा-
मुझे याद है कि मैं एक बहुत मशहूर निर्माता-निर्देशक के दफ्तर में गया था, जो रोमांटिक फिल्में बनाते हैं और मैंने टैंक टॉप पहना हुआ था। मैं अपने वर्कआउट के बाद वहां गय था। उन्होंने मुझे देखा और कहा, 'मैं टार्जन नहीं बना रहा हूं, तुम बी. सुभाष के ऑफिस जाओ।' मुझे ऐसे ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया लेकिन तीन साल की कोशिश के बाद मुझे अपनी पहली फिल्म एक फाइव स्टार होटल के टॉयलेट में मिली।
यह भी पढ़ें- जब Karwa Chauth पर चंकी पांडे की जगह पत्नी ने देख लिया था बोनी कपूर का चेहरा, चिल्ला उठी थीं Ananya की मां
Chunky Panday - Instagram
इन सितारों को ठहराया जिम्मेदार?
चंकी पांडे ने कहा कि जब वह इंडस्ट्री में आकर अपना करियर बनाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी बी-टाउन में कई नए चेहरे आने लगे और उनका बंटाधार हो गया। उन्होंने कहा-
मैं तब आया जब आकाशगंगा विस्फोट कर रही थी- 1986 में गोविंदा आए थे, मैं 87 में आया, अगले साल आमिर खान थे, 1989 में सलमान खान आए और 1990 में अजय देवगन। तो वे बस आते रहे, ये बड़े सुपरस्टार। मैं खो गया और मैंने ठीक एक साल तक अपने हनीमून का आनंद लिया। 1988 का वह पूरा साल मेरे लिए शानदार रहा, और फिर सब कुछ बस फीका पड़ गया।
फिलहाल, चंकी पांडे जल्द ही अनुपम खेर के साथ फिल्म विजय 69 में नजर आएंगे जो 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इसके अलावा वह कॉमेडी ड्रामा हाउसफुल 5 में भी कॉमिक रोल निभाते दिखाई देंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।