Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay 69 Trailer: बुढ़ापे में अपने सपनों को जीने निकले Anupam Kher, ट्रायथलॉन जीतकर बनाना चाहते हैं रिकॉर्ड

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 04:05 PM (IST)

    अनुपम खेर की नई फिल्‍म विजय 69 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अनुपम खेर एक चिड़चिड़े बुड्ढे के किरदार में नजर आएंगे जिसके सपने बहुत बड़े बड़े हैं। ये फिल्म सपनों को जीने और उम्र से अध‍िक जज्‍बे की कहानी है। इसे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म अनुपम खेर के अलावा चंकी पांडे भी मुख्य किरदार में हैं।

    Hero Image
    अनुपम खेर की विजय 69 का ट्रेलर हुआ रिलीज

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। "सपनों की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती"। बेहद बेहतरीन मैसेज के साथ नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट एक जबरदस्त फिल्म लेकर आया है। फिल्म का नाम है विजय 69 और इसका ट्रेलर आपका दिल छू लेगा। फिल्म में अनुपम खेर एक 69 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे जो अभी भी अपने आपको यंग महसूस करता है। अगर उन्हें कोई बूढ़ा कहता है तो वह गुस्सा करते हैं और कहते हैं बुड्ढा होगा तू। अनुपम खैर सोचते हैं कि उनकी लाइफ में वो कुछ पाना चाहते हैं। वह यूं ही बूढ़ा होकर मरना नहीं चाहते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ अलग करने के वास्ते वह ट्रायथलॉन में हिस्सा लेना चाहते हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा चंकी पांडे भी अहम भूमिका में हैं।

    लोग उड़ाते हैं अनुपम खेर की हंसी

    अनुपम खेर दादा की उम्र के हैं जब वो सपना अपने दोस्त को बताते हैं तो उनके दोस्‍त बने चंकी पांडे उनकी हंसी उड़ाते हैं। बहू गुस्‍सा करती है कि बुढ़ापे में इस तरह का काम क्यों करना। लेकिन 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन पूरा करके विजय एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। इसमें शामिल हैं 1.5 किलोमीटर की स्वीमिंग, 40 किमी साइक्लिंग और 10 किमी रनिंग। लोगों को लगता है कि बुड्ढा पागल हो गया है। लेकिन सबके हंसने के बावजूद वह अपनी कठिन ट्रेनिंग जारी रखता है। एक दिन साइक्लिंग करते वक्त उनकी तबीयत अचानक खराब हो जाती है और उसका फॉर्म भी ट्रायथलॉन से रिजेक्ट हो जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    यह भी पढ़ें: 69 साल की उम्र में Anupam Kher का छलका दर्द, खलती है अपने बच्चे की कमी, सौतेले बेटे सिकंदर को लेकर कही ये बात

    अक्षय रॉय द्वारा लिखित और निर्देशित और मनीष शर्मा द्वारा निर्मित है। विजय 69' OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही है।अनुपम खेर की यह फिल्म एक जुनून, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता की कहानी है।

    अनुपम खेर ने फैंस को कहा शुक्रिया

    अनुपम खेर को इंडस्ट्री में 40 साल हो चुके हैं। फिल्म की कहानी को लेकर खुद अनुपम खेर ने एक नोट शेयर किया था। उन्होंने लिखा, 'दोस्तों! मुझे याद ही नहीं रहा कि मैंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे कर लिए हैं। मेरी अपकमिंग रिलीज विजय 69 की मार्केटिंग मीटिंग के दौरान मुझसे कम से कम 30-40 साल छोटे लोगों ने मुझे इस बारे में बताया। इसने मुझे भावुक कर दिया। मेरा काम दर्शकों का दिल छू गया, यह भी मालूम हुआ'। मुझे एक्टर होने पर गर्व है।

    यह भी पढ़ें: फ्लाइट में कॉकरोच वाला खाना खाकर बिगड़ी दो साल के बच्चे की तबीयत, आगबबूला हुए Anupam Kher