Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या मसाज़ के बहाने कृष्णा ने मार दिया मामा गोविंदा पर ताना

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 05 Feb 2019 12:02 PM (IST)

    गोविंदा ने भी एक बातचीत के दौरान कृष्णा से नाराज़गी व्यक्त की थीl कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने भी गोविंदा के ख़िलाफ़ एक बार सार्वजानिक रूप से बयान दिया थाl

    क्या मसाज़ के बहाने कृष्णा ने मार दिया मामा गोविंदा पर ताना

    मुंबईl हास्य कलाकार और द कपिल शर्मा शो में गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर की कमी को पूरा कर रहे कृष्णा अभिषेक ने इस शो के माध्यम से एक बार फिर उनके मामा गोविंदा पर तंज़ कसा हैl

    बात बीते एपिसोड की है जिसमें गायिका नीति और मोहन अपनी दोनों बहनों मुक्ति और शक्ति मोहन के साथ बतौर अतिथि आई हुई थीl तब मस्ती मस्ती में कृष्णा अभिषेक ने उनके मामा गोविंदा पर ताना मारते हुए कहा कि उनका एक पार्लर हैं और उसमें कई प्रकार के मसाज होते हैंl जिनमें एक मसाज चाचा नाम से होता हैl जिसे ‘चाचा मसाज’ कहते हैंl जबकि इसमें चाचा नहीं मामा मसाज करते हैंl इस पर जब कपिल शर्मा ने पूछा कि ऐसा क्यों करते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर कृष्णा ने कहा कि मामा भांजे के लिए इतना कुछ करते हैं तो भांजा भी मामा के लिए कुछ ना कुछ तो करेगा हीl कृष्णा की इस बात से यह स्पष्ट था कि उन्होंने उनके मामा गोविंदा को एक बार फिर टारगेट किया हैl इसके पहले भी कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच मनमुटाव की खबरें आई थीl खबरों की माने तो कृष्णा अभिषेक के एक शो में आने के लिए गोविंदा ने पैसे भी लिए थेl

    गोविंदा ने भी एक बातचीत के दौरान कृष्णा से नाराज़गी व्यक्त की थीl कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने भी गोविंदा के ख़िलाफ़ एक बार सार्वजानिक रूप से बयान दिया थाl कृष्णा इन दिनों द कपिल शर्मा शो में सपना का किरदार निभाते हैंl कॉमेडी सर्कस के बाद कपिल और कृष्णा की प्रतिस्पर्धा चरम पर थी लेकिन कपिल और सुनील ग्रोवर से मनमुटाव के बाद अब कृष्णा कपिल के शो में लगातार दिख रहे हैंl

    यह भी पढ़ें: Box Office: दूसरे वीकेंड पर फिर गरजी झाँसी की रानी, अब तक इतने करोड़

    comedy show banner
    comedy show banner