Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफ़ान की 'दुर्लभ बीमारी' पर पत्नी का बयान, कहा-"चिंता न करें वो योद्धा हैं..."

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Mar 2018 12:06 PM (IST)

    पिछले दिनों जब इरफ़ान ने अपनी पोस्ट लिखी तो उसमें कहा था कि कभी-कभी आप जब जागते हैं तो ज़िंदगी आपको करारा झटका देती है।

    Hero Image
    इरफ़ान की 'दुर्लभ बीमारी' पर पत्नी का बयान, कहा-"चिंता न करें वो योद्धा हैं..."

    मुंबई। अभिनेता इरफ़ान की बीमारी को लेकर हो रही तमाम तरह की चर्चाओं के बीच उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लोगों से इरफ़ान की तबियत के बारे में रूचि लेने पर ऊर्जा न खर्च करने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कुछ समय से इरफ़ान गंभीर रूप से बीमार हैं। पहले ख़बर आई थी कि उन्हें पीलिया हुआ है और फिर ये ख़बरें उड़ीं कि उन्हें ब्रेन कैंसर है और मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि अस्पताल ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया। इस बारे में इरफ़ान की एक पोस्ट से लोगों की चिंता बढ़ गई जब उन्होंने कहा कि उन्हें एक दुर्लभ बीमारी है जिसके बारे में जांच पूरी होते ही वो ख़ुलासा करेंगे। लगातार आ रही तरह तरह की ख़बरों पर इरफ़ान की पत्नी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख कर लोगों से चिंता न करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है - " इस बारे में जानकारी लेने में अपनी कीमती ऊर्जा न ख़र्च करें। मेरा बेस्ट फ्रेंड और पार्टनर एक योद्धा है , वो राह में आने आने वाली हर बाधा को बड़ी ही शालीनता से पार कर रहे हैं। मैं आपके फोन और संदेश का जवाब नहीं दे पा रही हूं इसके लिए मुझे खेद है। पूरी दुनिया से इरफ़ान के लिए हो रही प्रार्थना और चिंता के लिए मैं आपकी आभारी हूं। सुतापा ने आगे लिखा है कि वो लोगों से आग्रह करती हैं कि जीवन की बहती धारा और उसके संघर्ष को पार कर उसकी जीत पर ध्यान लगाएं। मेरा परिवार भी जल्द ही इस प्रक्रिया में शामिल होगा। मैं इस समय इस 'युद्धभूमि' में रणनीति पर ध्यान दे रही हूं, जिस युद्ध में मुझे फतह करनी हैl ये सब इतना आसान नहीं लेकिन परिवार, दोस्त और इरफ़ान के फैन्स की एकजुटता मुझे इस जीत को सुनिश्चित करने की उम्मीद देगी l  इस पूरी पोस्ट को आप यहां पढ़ सकते हैं -

    पिछले दिनों जब इरफ़ान ने अपनी पोस्ट लिखी तो उसमें कहा था कि कभी-कभी आप जब जागते हैं तो ज़िंदगी आपको करारा झटका देती है। ये मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों के लिए मेरी खोज मुझे दुर्लभ बीमारी की तरफ़ ले जाएगी। हमेशा लड़ा हूं और लड़ता रहूंगा। कोई कयास न लगाएं। जांचों के अंतिम परिणाम आने के बाद हफ़्ता-दस दिन में मैं आपको सब बता दूंगा।

    यह भी पढ़ें: सलमान के पीछे पीछे इरफ़ान, अब चीन में 'हिंदी मीडियम'