Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन से चीन में रिलीज़ हो रही है इरफ़ान की 'हिंदी मीडियम'

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 18 Mar 2018 09:17 AM (IST)

    इरफ़ान इन दिनों अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा है कि वो अपने बारे में जल्द ही सूचना देंगे।

    Hero Image
    इस दिन से चीन में रिलीज़ हो रही है इरफ़ान की 'हिंदी मीडियम'

    मुंबई। अपनी बेटी को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाने के लिए हर जतन करने वाले माँ- बाप की कहानी पर बनी अभिनेता इरफ़ान की फिल्म हिंदी मीडियम अब चीन में रिलीज़ होगी।

    फिल्म का चीन रिलीज़ का पोस्टर और रिलीज़ की डेट जारी कर दी गई। फिल्म चार अप्रैल को चीन में रिलीज़ की जायेगी। फिल्म का पोस्टर बड़ा ही मजेदार है, जिसमें अमीर-ग़रीब या शिक्षित- अशिक्षित के बीच का भेद समझाया जा  रहा है। इस पोस्टर को राहुल नंदा ने डिजाइन किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म चीन में चार से पांच हजार स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी। हाल के महीनों में चीन में रिलीज़ होने वाली ये तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज़ हुई थी, जिसने 750 करोड़ की कमाई की और उसके बाद होली के मौके पर बजरंगी भाईजान रिलीज़ हुई जो अब तक 90 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साकेत चौधरी निर्देशित ‘हिंदी मीडियम’ ने पिछले साल जबदरस्त तहलका मचाया था।सिर्फ लोगों के दिलों में नहीं बल्कि बॉक्स ऑफ़िस पर भी। राज (इरफ़ान) और मीता बतरा ( पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर ) अपनी बेटी पिया (दिशिता सहगल) को अंग्रेजी मीडियम के स्कूल में दाखिल करवाना चाहते हैं और उसके लिए गरीब बन कर उनका जीवन भी जीने लगते हैं। हिंदी-अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली की अनिवार्यता और मानसिकता पर चोट करने वाली ये फिल्म साल 2017 में 19मई को रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर दो करोड़ 81 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। पहले वीकेंड पर फिल्म को 12 करोड़ 56 लाख की कमाई हुई लेकिन फिल्म का लाइफ़ टाइम कलेक्शन 69 करोड़ 59 लाख रूपये रहा। इस फिल्म को सुपरहिट घोषित किया गया।

    यह भी पढ़ें: परदे पर फिर दिखेंगी श्रीदेवी, मिस्टर इंडिया से होगा ऐसा कनेक्शन