जब लिपलॉक सीन में नर्वस हो रहे थे Irrfan Khan, एक्ट्रेस ने खुद जाकर एक्टर को किया था राजी
सिनेमा जगत में कई सारे ऐसे रोचक किस्से मौजूद हैं जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है। ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) से जुड़ा बताने जा रहे हैं। जब वह एक एक्ट्रेस के साथ लिपलॉक सीन (Lip Lock Scene) करने में काफी नर्वस हो रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसिंग सीन फिल्मों में रोमांस की परिभाषा को बढ़ाने का काम करते हैं। अरसे रोमांटिक और हॉरर फिल्मों में इसी तरह के हॉट सीन की भरमार देखने को मिलती आ रही है। आज ऐसी ही एक हॉरर मूवी के बारे में हम आपके साथ चर्चा करने आए हैं, जिसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को अपनी को-स्टार एक्ट्रेस के साथ लिपलॉक सीन देना था।
लेकिन वह ऐसा करने में काफी नर्वस हो रहे थे। ऐसे में फिर उस अभिनेत्री ने खुद जाकर उनसे बात की और किसिंग सीन के लिए राजी किया। पूरा मामला क्या है आइए जानते हैं।
किसिंग सीन से नर्वस हो रहे थे इरफान
साल 2015 में मलाइका शेरावत और इरफान खान स्टारर हॉरर थ्रिलर हिस्स (Hiss Hot Scene) को रिलीज किया गया था। इस मूवी का निर्देशन हॉलीवुड फिल्ममेकर जेनिफर लिंच ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाई। लेकिन इरफान खान का को-स्टार दिव्या दत्ता संग लिपलॉक सीन (Divya Dutta Lip Lock Scene) काफी चर्चा में रहा है।
ये भी पढ़ें- 24 साल बड़ी Tabu के साथ किसिंग सीन शूट करने पर Ishaan Katter ने दिया रिएक्शन, बताया- कैसा था सेट पर माहौल
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
हाल ही में दिव्या ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में इस सीन की बिहाइंड द सीन स्टोरी बताई है और कहा-
किसी एक्टर के साथ लिपलॉक सीन करना एक अभिनेत्री को नर्वस करने वाली बात होती है। लेकिन मैंने उस वक्त पहला ऐसा एक्टर देखा था, जो हीरोइन से ज्यादा नर्वस था। लिंच ने हम दोनों को सीन की डिमांड समझा दी थी और मैं राजी हो गई थी।
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
लेकिन जब मैंने उनसे इरफान के बारे में पूछा तो डायरेक्टर बोलीं कि वह तुमसे से ज्यादा नर्वस हैं और छत से नीचे नहीं आ रहे हैं। बाद में जाकर मैंने खुद उनसे बात की और समझाया कि आप नर्वस न हो ये सिर्फ एक सीन है और इससे ज्यादा कुछ नहीं। तब जाकर वह उस सीन की शूटिंग हो सकी।
हिस्स के अलावा इस मूवी में साथ नजर आए दोनों
इरफान खान और दिव्या दत्ता ने सिनेमा के जगत के मंजे हुए कलाकार के तौर पर अपना मुकाम बनाया। सिर्फ हिस्स ही नहीं बल्कि दोनों ने साथ में मिलकर ब्लैकमेल फिल्म में भी काम किया था। एक पॉडकास्ट से साथ बातचीत के दौरान दिव्या ने कहा कि इरफान के जाने से सिनेमा में एक ऐसी जगह खाली हो गई है, जिसको शायद ही कोई और भर पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।