दो एक्ट्रेस के साथ 27 Kissing सीन, इस एक्टर की वजह से खतरे में था Emraan Hashmi का सीरियल किसर का टैग
बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों में किसिंग सीन एक यूएसपी की तरह काम करते है। हिंदी सिनेमा में किसिंग सीन का ये इतिहास काफी पुराना रहा है और आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके नाम दो एक्ट्रेसेस के साथ 27 किसिंग सीन देने का रिकॉर्ड दर्ज है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में शायद ही कोई बॉलीवुड फिल्म ऐसी बनती है जिसमें किसिंग या इंटीमेट सीन न हो। अक्सर बॉलीवुड के गलियारों से ऐसे किस्से सुनने मिलते हैं, जहां इंटीमेट सीन फिल्माने के दौरान एक्टर्स सामने का कैमरा भी भूल जाते हैं और उसी सीन के आधार पर मेकर्स अपनी फिल्म को प्रमोट भी करते हैं।
बॉलीवुड फिल्मों में किस फिल्म में कितने किसिंग सीन होते हैं और कितने लंबे होते हैं, ये भी फिल्म देखने के बाद कई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। जहां 1933 में रिलीज हुई 'कर्मा' फिल्म में हिमांशु राय और देविका रानी के बीच 4 मिनट का किसिंग सीन फिल्माया गया था, तो वहीं आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक ही फिल्म में 27 से ज्यादा किसिंग सीन दिए।
27 बार इस सुपरस्टार ने अलग एक्ट्रेसेस के साथ किया किसिंग सीन
जिस सुपरस्टार ने 27 किसिंग सीन के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम किया था, वह शाह रुख खान का जबरा फैन था। टीवी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड की इस भीड़ में अपने कदम जमाकर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस फरमाया। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, अगर नहीं, तो हम आपको किसिंग सीन का नया रिकॉर्ड बनाने वाले एक्टर का नाम बता देते हैं। वह अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि सुशांत सिंह राजपूत थे।
यह भी पढ़ें: खो बैठा होश! 42 साल के अभिनेता ने 20 साल की एक्ट्रेस को 5 मिनट तक किया Kiss, 37 साल पहले आई थी फिल्म
Photo Credit: Youtube
सुशांत सिंह आज भले ही इस दुनिया में न हो, लेकिन उन्होंने अपने हर किरदार को इस कदर जिया कि वह आज यादगार बन चुका है। उनके इन्हीं किरदारों में से एक 'रघु' का है, जो उन्होंने 2013 में रिलीज हुई यशराज की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में निभाया था। इस फिल्म में वह वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए थे। मूवी में उन्होंने इन दोनों ही हसीनाओं के साथ 27 से ज्यादा किसिंग सीन दिए थे।
Photo Credit: Youtube
रिकॉर्ड बनाकर इमरान हाशमी से छीना था टैग
'शुद्ध देसी रोमांस' के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत ने एक ही में 27 किसिंग सीन का एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। इस फिल्म के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने बॉलीवुड के नए सीरियल किसर का टैग तक दे दिया था। 22 करोड़ के बजट में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ के आसपास बिजनेस किया था। मूवी में वाणी-सुशांत और परिणीति के अलावा ऋषि कपूर, भुवन अरोड़ा, राजेश शर्मा अहम भूमिका में नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।