Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खो बैठा होश! 42 साल के अभिनेता ने 20 साल की एक्ट्रेस को 5 मिनट तक किया Kiss, 37 साल पहले आई थी फिल्म

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:32 PM (IST)

    फिल्मों में इंटीमेट सीन होना या फिर किसिंग सीन होना आम बात है। लेकिन दिक्कत तब खड़ी हो जाती है जब ये कुछ ज्यादा ही डीप हो जाते हैं। आज हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आपको बताएंगे जो अपने इंटीमेट सीन के वजह से चर्चाओं में आ गई थी। इस फिल्म में इंटीमेट सीन देते हुए लीड हीरो काफी आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे।

    Hero Image
    विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के स्टार विनोद खन्ना ने हिंदी सिनेमा में तब नाम कमाया जब सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज इंडस्ट्री पर राज कर रहे थे। अपने स्टाइल और फैशन के लिए पहचाने जाने वाले विनोद को सबसे अच्छे दिखने वाले अभिनेता के रूप में जाना जाता था। उन्होंने 1968 में अपने अभिनय की शुरुआत की और शुरुआत में एक खलनायक की भूमिका निभाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

    विनोद खन्ना ने मेरे अपने, मेरा गांव मेरा देश, अचानक, अमर अकबर एंथनी, कुर्बानी और कई अन्य फिल्मों में काम किया। अपने फिल्मी करियर के अलावा, विनोद एक आध्यात्मिक साधक और राजनीतिक व्यक्ति भी थे। विनोद खन्ना कैंसर से जूझ रहे थे और 2017 में उनका निधन हो गया। दिग्गज अभिनेता अपने पूरे जीवन में कई विवादों में घिरे रहे। हालांकि, जिस विवाद ने उनकी बहुत आलोचना करवाई वह अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से जुड़ा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: 'भूल भुलैया' 3 के बाद Madhuri Dixit और Madhuri Dixit करेंगी 'मां बहन', ओटीटी पर दिखेगी मजेदार केमिस्ट्री

    माधुरी दीक्षित से जुड़ा है किस्सा

    यह कहानी साल 1988 की है, जब विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित फिल्म दयावान की शूटिंग कर रहे थे। विनोद एक लोकप्रिय अभिनेता थे, जबकि माधुरी अभी भी इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित कर रही थीं।

    उस समय 20 साल की थीं एक्ट्रेस

    यह फिल्म अपने एक गाने, आज फिर तुम पे प्यार आया है के लिए मशहूर है, जिसे विनोद और माधुरी पर फिल्माया गया था। गाने में लवमेकिंग सीन की शूटिंग के दौरान विनोद कथित तौर पर आउट ऑफ कंट्रोल हो गए और निर्देशक के कट कहने के बावजूद 20 वर्षीय माधुरी को Kiss करते रहे।

    फिल्म को लेकर हुआ था बवाल

    स्थिति तब और खराब हो गई जब विनोद पांच मिनट तक माधुरी को चूमते रहे और यहां तक ​​कि उनके होंठ भी काट लिए। यह अभिनेत्री के लिए बहुत ही चौंकाने वाला पल था क्योंकि उनके होठों से खून निकलने लगा था। शॉट के बाद वह रोने लग गईं। बाद में विनोद खन्ना ने माधुरी से माफी भी मांगी थी। दयावान की रिलीज के बाद, किसिंग सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था। फिल्म के निर्देशक फिरोज खान को उस सीन को हटाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

    यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit के लिए हार्ट सर्जन की नौकरी छोड़ भारत आ गए डॉ. नेने, फैसले से खुश नहीं थे एक्ट्रेस के सास-ससुर