90s की टॉप एक्ट्रेस ने चॉकलेट के लालच में किया था न्यूड सीन, बाली उम्र में हीरो के साथ Kissing से मचाई थी सनसनी
80 दशक में एक हसीना ने चारों ओर अपनी खूबसूरती के लिए सुर्खियां बटोरीं। सबसे ज्यादा चर्चा उनके बोल्ड सीन को लेकर हुए। उस दौर में जहां हीरोइनें किसिंग सीन करने से कतराती थीं वहीं इस अदाकारा ने न्यूड सीन्स से तहलका मचा दिया था। मात्र एक चॉकलेट के लालच में इस अदाकारा ने फिल्म में न्यूड सीन किया था। चलिए आपको उस अभिनेत्री के बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंटीमेट सीन तो दूर 80 और 90 के दशक में हीरोइनें बिकिनी पहनने से भी कतराती थीं। उस दौर में एक-दो अभिनेत्रियां ऐसी आईं जिन्होंने अपनी बोल्डनेस से सभी के होश उड़ा दिए। एक अभिनेत्री ने तो फिल्म में न्यूड सीन देकर सनसनी मचा दी थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अभिनेत्री ने बाली उम्र में एक फिल्म न्यूड सीन सिर्फ चॉकलेट के लालच में किया था।
ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि त्रिदेव और विश्वात्मा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोनम खान (Sonam Khan) हैं। 2 सितंबर 1972 को जन्मीं सोनम का असली नाम बख्तावर खान है। उनके नाना मुराद और मामा रजा मुराद जाने-माने एक्टर रह चुके हैं। ऐसे में उन्होंने भी कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।
हिट फिल्मों की लगाई झड़ी
सोनम खान को पहली फिल्म सिर्फ 15 साल की उम्र में मिली थीं। वह तेलुगु मूवी सम्राट में रमेश बाबू के साथ नजर आई थीं। फिर यश चोपड़ा ने उन्हें बॉलीवुड में फिल्म विजय से लॉन्च किया और तभी उनका नाम बख्तावर से सोनम पड़ा। इसके बाद उन्होंने त्रिदेव, मिट्टी और सोना, क्रोध और विश्वात्मा जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम किया। सोनम को अपनी बोल्डनेस के लिए पहचान मिली।
Photo Credit - Instagram
बोल्डनेस से मचाई थी सनसनी
सोनम खान ने विजय और आखिरी अदालत जैसी फिल्मों में बिकिनी सीन्स दिए थे। यहां तक कि मिट्टी और सोना मूवी में उन्होंने न्यूड सीन भी दिए थे। यह सीन फिल्माने से पहले वह बहुत अनकंफर्टेबल थीं। मगर बाद में एक चॉकलेट के लिए मान गई थीं। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोनम ने इस बारे में कहा था-
मैं बहस नहीं करना चाहती थी। हां, मैं उस सीन में बहुत असहज थी। मुझे समझाया गया और एक चॉकलेट दी गई और फिर मैं ठीक हो गई। मेरी चाची आगे आईं, पहलाज आगे आए. लेकिन जल्द ही सब कुछ ठीक हो गया।
इस फिल्म में उन्होंने एक कॉलेज की लड़की की भूमिका निभाई थी जो रात में वेश्या का काम करती है।
यह भी पढ़ें- 3 साल में छोड़ा करियर, 18 में की शादी..., आज पछता रहीं Sonam Khan, बोलीं- 'यश चोपड़ा ने कहा था कि...'
सोनम खान को शादी न करने की मिली थी सलाह
सोनम खान ने अपने करियर के पीक पर डायरेक्टर राजीव राय से शादी कर ली थी जिसके चलते उनके हाथ से आइना और यल्गार जैसी कई फिल्में छिन गई थीं। डायरेक्टर यश चोपड़ा ने उनसे कहा था कि वह अभी शादी न करें, लेकिन सोनम नहीं मानीं। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा था-
मैंने बहुत कम समय में 30 फिल्में साइन की थीं। लेकिन मेरी शादी बहुत जल्दी हो गई और मुझे उनमें से कई फिल्में बहुत जल्दी पूरी करनी पड़ीं।
मालूम हो कि 2016 में सोनम खान अपने पति राजीव से अलग हो गई थीं। वह तीन दशक से फिल्मों से दूर रहीं, लेकिन अब उम्मीद है कि वह फिर से वापसी कर सकती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने कमबैक का हिंट दिया था लेकिन ज्यादा डिटेल्स नहीं दी थीं।
यह भी पढ़ें- 'दिव्या भारती होतीं तो कई लोग बेरोजगार होते', सालों बाद सोनम खान ने साझा किया एक्ट्रेस संग अपना यादगार किस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।