Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिव्या भारती होतीं तो कई लोग बेरोजगार होते', सालों बाद सोनम खान ने साझा किया एक्ट्रेस संग अपना यादगार किस्सा

    Divya Bharti And Sonam Khan फिल्म त्रिदेव के मशहूर गाने के ‘ओए..ओए’ से मशहूर हुई सोनम खान ( sonam khan ) सालों से फिल्मी पर्दे से दूर रह रही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं । इसी बीच अब सोनम ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) को लेकर खुलासा किया है ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 27 Jun 2023 09:56 PM (IST)
    Hero Image
    Divya Bharti And Sonam Khan Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Divya Bharti And Sonam Khan: 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस दिव्या भारती  (Divya Bharti) इंडस्ट्री में रातों-रात मशहूर हो गई थीं। उन्होंने अपने छोटे से फिल्मी करियर में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। इसी बीच फिल्म 'त्रिदेव' के मशहूर गाने के  ‘ओए..ओए’ से  मशहूर हुई सोनम खान (sonam khan) ने हाल ही में एक  इंटरव्यू में दिव्या को लेकर कई बातें की हैं।

    आज वो जिंदा होती तो बहुत से लोग बेरोजगार होते

    सोनम ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में सोनम खान ने कहा कि, मेरे और दिव्या भारती के बीच सब अच्छा था, क्योंकि हम एक ही उम्र के थे। हम एक दूसरे के साथ हंसते थे हमारे बीच कोई कॉम्पिटीशन नहीं था। वह बहुत अच्छी थी। सोनम खान (Sonam Khan) ने यह भी बताया कि दिव्या को मैंने यह भी बताया था कि मैं एक्टिंग छोड़ने जा रही हूं। वो आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अगर वो आज जिंदा होती तो बहुत से लोग बेरोजगार होते।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonam Khan (@sonamkhan_72)

    बाकियों से बहुत अलग थी दिव्या  

    आगे उन्होंने बताया कि,  उनके चेहरे पर अलग सी खुशमिजाजी थी। वे लोगों के सामने खुल कर जवाब देती थीं, इसी वजह से वे बाकि लोगों से अलग थीं। सोशल मीडिया पर आज भी उनके फैन पेज दिख जाते हैं।  वह बहुत ही बोल्ड लड़की थीं। वह लोगों को सीधे जवाब देती थीं, चाहे वह कोई भी टॉपिक हो।

    हमने नापा था एक-दूसरे की कमर का साइज

    सोनम ने एक मजेदार किस्सा भी साझा किया उन्होंने बताया जब हम अफ्रीका में थे, जब विश्वात्मा (vishwatma) शूट हो रही थी। तब हम आईने के सामने खड़े हुए थे और देखा कि किसकी कमर का साइज छोटा है। यह एक वाकया है जिसे मैं याद करती हूं. उनकी कमर मेरी से और भी छोटी थी।

    दिव्या ने 19 साल की उम्र में 21 फिल्में साइन की थी

    बता दें, दिव्या उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में थीं, जिन्होंने कम उम्र में शोहरत हासिल कर लिया था। वे 19 साल की उम्र में 21 फिल्में कर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाने लगी थीं। दिव्या ने साल 1990 में 17 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म ‘बोबिली राजा' से अपने करियर की शुरुआत की थी।