Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इरफान खान की मां का इंतकाल, एक्टर इलाज के लिए विदेश में फंसे, नहीं आ सके जयपुर

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sun, 26 Apr 2020 10:37 AM (IST)

    Irrfan Khan Mother Passed Away एक्टर इरफान खान की मां का जयपुर में इंतकाल हो गया है जबकि इरफान खान अभी अपने इलाज के लिए विदेश में हैं। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    इरफान खान की मां का इंतकाल, एक्टर इलाज के लिए विदेश में फंसे, नहीं आ सके जयपुर

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का जयपुर में इंतकाल हो गया। सईदा बेगम 95 साल की थीं और राजस्थान के टोंक के नवाब खानदान से ताल्लुक रखती थी। सईदा बेगम लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उन्होंने शनिवार को अपनी अंतिम सांस ली। हालांकि, अभी एक्टर भारत में नहीं हैं और वो अपने इलाज के सिलसिले में भारत से बाहर हैं, ऐसे में वो अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।

    टोंक के रहने वाले हैं माता-पिता

    बताया जा रहा है कि उनके बड़े भाई ने ही सभी रश्में अदा की। वहीं, परिजनों ने बताया कि इरफान खान की माता पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। इरफान खान के माता-पिता टोंक के रहने वाले थे। कहा जाता है कि इरफान खान का कुछ वक्त टोंक में भी बीता है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और शनिवार शाम इसकी जानकारी दी है।

    इलाज के लिए विदेश में हैं इरफान

    कोमल नाहटा ने लिखा है- इरफान खान की मां सईदा बेगम का आज (25 अप्रैल) 95 साल की उम्र में जयपुर में निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्मा का शांति प्रदान करें। बता दें कि इरफान खान खुद भी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और 2017 से बीमारी से जंग लड़ रह हैं, हालांकि अब उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है। हालांकि, इरफान अपने इलाज के लिए ज्यादातर वक्त विदेश में ही रहते हैं। उन्होंने अपने इलाज के बाद ही अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी।

    साथ ही एक्टर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा भी नहीं लिया था। फिल्म कोरोना वायरस के संकट के बीच रिलीज हुई थी और रिलीज होने के बाद सभी सिनेमाघर बंद हो गए। इससे फिल्म के ट्रेड पर काफी असर पड़ा। इसके बाद फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। अभी एक्टर सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी तबीयत की जानकारी देते रहते हैं।