इरफान खान की मां का इंतकाल, एक्टर इलाज के लिए विदेश में फंसे, नहीं आ सके जयपुर
Irrfan Khan Mother Passed Away एक्टर इरफान खान की मां का जयपुर में इंतकाल हो गया है जबकि इरफान खान अभी अपने इलाज के लिए विदेश में हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का जयपुर में इंतकाल हो गया। सईदा बेगम 95 साल की थीं और राजस्थान के टोंक के नवाब खानदान से ताल्लुक रखती थी। सईदा बेगम लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उन्होंने शनिवार को अपनी अंतिम सांस ली। हालांकि, अभी एक्टर भारत में नहीं हैं और वो अपने इलाज के सिलसिले में भारत से बाहर हैं, ऐसे में वो अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।
टोंक के रहने वाले हैं माता-पिता
बताया जा रहा है कि उनके बड़े भाई ने ही सभी रश्में अदा की। वहीं, परिजनों ने बताया कि इरफान खान की माता पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। इरफान खान के माता-पिता टोंक के रहने वाले थे। कहा जाता है कि इरफान खान का कुछ वक्त टोंक में भी बीता है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और शनिवार शाम इसकी जानकारी दी है।
Saeeda Begum, mother of actor Irrfan Khan, passed away today (25th April) in Jaipur at the age of 95. May her soul rest in peace.
— Komal Nahta (@KomalNahta) April 25, 2020
इलाज के लिए विदेश में हैं इरफान
कोमल नाहटा ने लिखा है- इरफान खान की मां सईदा बेगम का आज (25 अप्रैल) 95 साल की उम्र में जयपुर में निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्मा का शांति प्रदान करें। बता दें कि इरफान खान खुद भी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और 2017 से बीमारी से जंग लड़ रह हैं, हालांकि अब उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है। हालांकि, इरफान अपने इलाज के लिए ज्यादातर वक्त विदेश में ही रहते हैं। उन्होंने अपने इलाज के बाद ही अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी।
साथ ही एक्टर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा भी नहीं लिया था। फिल्म कोरोना वायरस के संकट के बीच रिलीज हुई थी और रिलीज होने के बाद सभी सिनेमाघर बंद हो गए। इससे फिल्म के ट्रेड पर काफी असर पड़ा। इसके बाद फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। अभी एक्टर सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी तबीयत की जानकारी देते रहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।