Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ira Khan-Nupur Reception: सलमान और शाह रुख खान समेत ये सितारे आइरा के रिसेप्शन में होंगे शामिल, सामने आई डेट

    Updated: Fri, 05 Jan 2024 05:21 PM (IST)

    Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Reception आइरा खान और नूपुर शिखरे बीते दिनों ही 3 जनवरी को मुंबई के एक ग्रैंड होटल में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी रजिस्टर्ड की थी। शादी के बाद अब इस तारीख को आमिर खान अपनी बेटी का ग्रैंड रिसेप्शन करने वाले हैं जिसमें बी टाउन के बड़े स्टार्स शामिल होंगे।

    Hero Image
    सलमान-शाह रुख समेत ये सितारे आइरा के रिसेप्शन में होंगे शामिल/ photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ira Khan-Nupur Reception: आमिर खान की लाडली आइरा खान और नूपुर शिखरे की 3 जनवरी को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी हुई थी। उनकी शादी में पिता आमिर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता के अलावा किरण राव, इमरान खान सहित कई लोग शामिल हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी दुल्हन को लेने के लिए नूपुर शिखरे कैजुअल लुक में ही पहुंच गए थे। फिटनेस कोच नूपुर शिखरे और आइरा खान ने मुंबई के एक ग्रैंड होटल में अपनी शादी रजिस्टर्ड की थी।

    हालांकि, दोनों अब एक बार फिर से अपनी ड्रीम वेडिंग करने वाले हैं। इतना ही नहीं, आमिर खान की बेटी आइरा खान की रिसेप्शन डेट भी सामने आ चुकी है।

    इस दिन नूपुर शिखरे-आइरा खान का होगा ग्रैंड रिसेप्शन

    आइरा खान और फिटनेस कोच नूपुर शिखरे ने अपनी शादी तो रजिस्टर कर दी है, लेकिन इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों रीति-रिवाजो के साथ उदयपुर में 8 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की शादी के बाद आमिर खान ने अपनी बेटी के ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी भी कर ली है।

    यह भी पढ़ें: Ira Khan ने शेयर की शादी के बाद Nupur Shikhare संग पहली तस्वीर, दुल्हन के लुक ने खींचा ध्यान

    दोनों का ग्रैंड रिस्पेशन का आयोजन 13 जनवरी को मुंबई के एक शानदार होटल में होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स शिरकत करेंगे। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि इन दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो गार्डन में होगा।

    शाह रुख खान-सलमान और करीना सहित ये सितारे रिसेप्शन पार्टी में होंगे शामिल

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइरा खान और नूपुर शिखरे की रिसेप्शन पार्टी काफी ग्रैंड होने वाली है। बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री से अपने दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी के लिए इनवाइट किया हैं।

    आइरा-नूपुर के रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, शाह रुख खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, राजकुमार हिरानी, आशुतोष ग्वारिकर सहित कई ए लिस्टर्स सितारों के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइरा खान के रिसेप्शन में आमिर खान ने अंबानी परिवार और साउथ इंडस्ट्री के भी कई सितारों को इनवाइट किया है।

    यह भी पढ़ें: शादी के बीच में ही Ira Khan ने पति Nupur Shikhare को दी ये सलाह, सुनकर Aamir Khan को भी लगा झटका