Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inside Out 2 Collection: एनिमेटेड फिल्म 'इनसाइड आउट 2' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, मात्र तीन दिन में छापे 1200 करोड़

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 09:57 AM (IST)

    इनसाइड आउट का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है। फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ तीन दिन हुए हैं और इसने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि इस एनिमेटेड मूवी से बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का भी खास कनेक्शन है।

    Hero Image
    एनिमेटेड फिल्म 'इनसाइड आउट 2' (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2015 में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म 'इनसाइड आउट' को लोगों से काफी प्यार मिला था। यह मूवी उस समय बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी और फिल्म ने करोड़ों का कारोबार किया था। सिर्फ इतना ही नहीं, ‘इनसाउड आउट’ ने 88वें ऑस्कर पुरस्कारों में बेस्ट एनीमेशन फीचर फिल्म का अकादमी पुरस्कार भी हासिल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में पहले पार्ट के सुपरहिट होने के 9 साल बाद अब 2024 में मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आए हैं। 'इनसाइड आउट 2' 14 जून को दुनिया भर में रिलीज हुई है और सिनेमाघरों में आते ही तीन दिन के अंदर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ऐसे में यह साफ है कि सालों बाद भी इस मूवी के लिए लोगों का प्यार कम नहीं हुआ है। चलिए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों की छुट्टियां होंगी मजेदार, 'इनसाइड आउट 2' से लेकर 'पैडिंगटन इन पेरू' तक देखें ये फिल्में

    तीन दिन में 'इनसाइड आउट 2' ने छापे इतने नोट

    डिज्नी और पिक्सर की एनिमेटेड फिल्म 'इनसाइड आउट 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख कर हर कोई हैरान रह गया है। इस मूवी ने अपनी कमाई से अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दरअसल, हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने घरेलू स्तर पर 1200 करोड़ से ज्यादा (155 मिलियन डॉलर) की भारी कमाई कर ली है। वहीं, ओवरसीज मार्किट में मूवी ने 1100 करोड़ से ज्यादा (140 मिलियन डॉलर) की कमाई की।

    इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

    'इनसाइड आउट 2' ने अपने कलेक्शन से रिकॉर्ड तोड़ कर कई फिल्मों सीक्वल को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में 'ड्यून: पार्ट टू' और 'गॉडजिला एक्स कोंग: द न्यू एम्पायर' समेत कई मूवीज शामिल हैं।

    अनन्या ने दी फिल्म में आवाज

    बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का भी इस मूवी से खास कनेक्शन है। दरअसल, उन्होंने इस एनिमेटेड फिल्म के राइली के किरदार को अपनी आवाज दी है।

    यह भी पढ़ें: Inside Out 2 के हिंदी वर्जन में Ananya Panday ने दी आवाज, थिएटर्स में इस दिन दस्तक देगी एनिमेटेड फिल्म