Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan ने बदलवाई Akshay Kumar की फिल्म Sooryavanshi की डेट, होनी थी Eid पर टक्कर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 08:34 AM (IST)

    फिल्म Sooryavanshi में Akshay Kumar के अलावा Ranveer Singh और Ajay Devgn की अहम भूमिका हैं और फिल्म की शूटिंग इन दिनों चल रही हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Salman Khan ने बदलवाई Akshay Kumar की फिल्म Sooryavanshi की डेट, होनी थी Eid पर टक्कर

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Salman Khan ने फिल्म निर्देशक Rohit Shetty को छोटा भाई बताते हुए सोशल मीडिया पर रोहित की फिल्म Sooryavanshi की डेट आगे बढ़ाने की घोषणा कीl गौरतलब है कि इस फिल्म में Akshay Kumar के अलावा Ranveer Singh और Ajay Devgn की अहम भूमिका हैं और फिल्म की शूटिंग इन दिनों चल रही हैंl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले Sooryavanshi फिल्म ईद पर आनेवाली थी और सलमान खान की फिल्म 'इंशाल्लाह' से बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली थीl सलमान खान की फिल्म में आलिया भट्ट की अहम भूमिका हैंl वही इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली करने वाले हैl अब सलमान खान ने रोहित शेट्टी की फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज करने की बात कही हैl

    p>सलमान खान ने ट्वीट में लिखा है कि वह रोहित शेट्टी को सदा अपना छोटा भाई समझते थे और आज उन्होंने इसे साबित भी कर दियाl फिल्म सूर्यवंशी अब 27 मार्च 2020 को रिलीज होगीl

    यह भी पढ़ें: क्या Kareena Kapoor ने अपनी शादी में Ex-Boyfriend Shahid Kapoor को किया था Invite?

    गौरतलब है कि जब अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट की घोषणा हुई थीl तभी सभी आश्चर्य में पड़ गए थे कि सलमान खान अभिनीत फिल्म इंशाल्लाह के रिलीज वाले दिन ही यह फिल्म भी रिलीज होगीl

    इससे सलमान खान की फिल्म से इसका सीधा मुकाबला होगाl अब एक ओर सलमान खान की फिल्म और एक ओर अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे कलाकारों की फिल्म, इससे मुकाबला तो कड़ा होता ही, साथ ही सिनेमाघर भी बंट जातेl इससे दोनों फिल्मों की कमाई पर असर पड़ताl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप