Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Kareena Kapoor ने अपनी शादी में Ex-Boyfriend Shahid Kapoor को किया था Invite?

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 08:33 AM (IST)

    saif ali khan से शादी करने से पहले Kareena Kapoor Shahid Kapoor के साथ रिलेशनशिप में थीl ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्या Kareena Kapoor ने अपनी शादी में Ex-Boyfriend Shahid Kapoor को किया था Invite?

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि क्या वह Kareena Kapoor की शादी में आमंत्रित थेl इस बारे में बताते हुए Shahid Kapoor ने Neha Dhupia के शो में बताया कि उन्हें करीना कपूर ने विवाह का न्योता नहीं दिया थाl इस बारे में बताते हुए शाहिद कपूर कहते है,’मुझे याद नहीं हैं क्योंकि बहुत लंबा समय बीत गया हैं लेकिन मुझे लगता है कि मैं शादी में आमंत्रित नहीं थाl’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सैफ अली खान से शादी करने से पहले करीना कपूर शाहिद कपूर के साथ रिश्ते में थीl 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    She was his addiction, his obsession, and his love. #KabirSingh Link in bio... . . @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @tseries.official @kabirsinghmovie @cine1studios

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

    नेहा धूपिया के शो में फिल्म का प्रचार करने पहुंचे शाहिद कपूर ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में उन्हें बुलाया गया था, इसके चलते वह वहां गए थेl जबकि करीना कपूर की शादी में उन्हें नहीं आमंत्रित किए जाने की बात वह बता चुके हैंl शाहिद कपूर का इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ा थाl 

    यह भी पढ़ें: Winking Girl Priya Prakash Varrier को टीचर देते हैं सलाह, एक्टिंग छोड़ पढाई पर दें ध्यान, पढ़ें पूरी खबर

    शाहिद कपूर इन दिनों उनकी आगामी फिल्म "कबीर सिंह' की भूमिका में व्यस्त हैंl इस फिल्म में उनके अलावा कियारा आडवानी की भी अहम भूमिका हैंl इस फिल्म में शाहिद कपूर को दो अलग-अलग अंदाज में देखा जा सकता हैंl  शाहिद कपूर ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली और अब दोनों के 2 बच्चें भी हैंl  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप