IFFA 2025 Winners: इंडी फिल्म फेस्टिवल में Katrina Kaif ने मारी बाजी, कार्तिक आर्यन बने बेस्ट एक्टर
IFFA 2025 Winner List सिनेमा जगत में अब इंडी फिल्म फेस्टिवल का नाम प्रचिलित होगा। न्यूयॉर्क में बॉलीवुड के लिए समर्पित इस फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर कार्तिक आर्यन ने जीत का परचम लहराया है। आइए इस अवॉर्ड शो की विनर लिस्ट जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के पहल संस्करण का आयोजन हुआ है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये एक खास कदम है और अब प्रतिभाओं को उनके काम के लिए अतिरिक्त सम्मान मिला है। इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम का एलान कर दिया गया है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को बेस्ट एक्ट्रेस तो कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्ट का खिताब मिला है।
आइए इस लेख में विस्तार से इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स विनर्स लिस्ट पर एक नजर डालते हैं कि कौन-कौन इस कैटेगरी में विनर बना है।
इंडी फिल्म फेस्टिवल 2025 विनर्स लिस्ट
11 जून बुधवार को न्यूयॉर्क इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई है। हिंदी सिनेमा की फिल्मों और कलाकारों के लिए सम्मान का अब ये नया मंच में जिसके पहले संस्करण में कई हस्तियों ने बाजी मारी है। आइए उनकी लिस्ट यहां चेक करते हैं-
ये भी पढ़ें- न सेट, ना ज्यादा खर्चा... सिर्फ साढ़े तीन घंटे में शूट हुआ था Katrina Kaif का ये सुपरहिट आइटम सॉन्ग
FIRST EDITION OF INDIE FILM FESTIVAL AWARDS - NEW YORK ANNOUNCES WINNERS FOR HINDI FILMS 2024... The much-talked-about event honoured talents from across the world.
⭐️ #KatrinaKaif
⭐️ #ImtiazAli
⭐️… pic.twitter.com/jwMnvlrXs9
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 11, 2025
-
बेस्ट मूवी- चंदू चैंपियन
-
बेस्ट एक्टर- कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन)
बेस्ट एक्ट्रेस- कटरीना कैफ (मैरी क्रिसमस)
बेस्ट डायरेक्टर- सिद्धार्थ आनंद (फाइटर)
बेस्ट फैमिली मूवी- बिन्नी एंड फैमिली
बेस्ट ओटीटी स्पेशल- इम्तिजाय अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट डेब्यूटेंट (फीमेल)- अंजलि धवन (बिन्नी एंड फैमिली)
बेस्ट डेब्यूटेंट (मेल)- अभय वर्मा (मुंज्या)
राइजिंग स्टार- प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
2024 की मूवीज को मिला पुरस्कार
बता दें कि ये इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स साल 2024 की फिल्मों के लिए कलाकारों को दिया गया है। इस अवॉर्ड समारोह का दूसरा संस्करण 2025 की मूवीज के लिए होगा, जो अगले साल आयोजित किया जाएगा। बतौर एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए ये बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इनकी फिल्में मैरी क्रिसमस और चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। ऐसे में इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में कामयाबी हासिल करना इनके लिए खास बात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।