Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Prediction: India’s Most wanted हुई रिलीज़, इतनी ओपनिंग का अनुमान

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 24 May 2019 10:43 PM (IST)

    Indias Most Wanted Box Office Prediction- करीब 30 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को पहले दिन इतनी कमाई होने का अनुमान है l

    Box Office Prediction: India’s Most wanted हुई रिलीज़, इतनी ओपनिंग का अनुमान

    मुंबई। भारतीय सिनेमा इन दिनों सच्ची कहानियां कुछ ज़्यादा ही खोज रहा है क्योंकि दर्शकों को भी अब ऐसी कहानियों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है l आज से एक सच्ची कहानी परदे पर आई है, जिसका नाम है इंडियाज़ मोस्ट वांटेड India’s Most wanted।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन के साथ फिल्म रेड और विद्या बालन के साथ नो वन किल जेसिका जैसी फिल्म बनाने वाले राजकुमार गुप्ता की ये फिल्म आज शुकवार यानि 24 मई को रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं और कहानी बड़ी ही सच्ची है। अर्जुन कपूर अब तक इस तरह के रोल में कभी नहीं दिखाई दिए हैं l बिना एक भी गोली चलाये एक आतंकी (भारत का ओसामा) को पकड़ने की इस कहानी में अर्जुन कपूर के साथ चार और लोग साथ देते हैं l

    यह भी पढ़ें: Box Office Prediction: इस हफ़्ते PM Narendra Modi, पहले दिन हो सकती है इतनी कमाई

    फिल्म में अर्जुन कपूर ने प्रभात कपूर का रोल निभाया है, जो एक जासूस हैं l उनके अलावा राजेश शर्मा (राजेश सिंह), प्रशांत अलेक्जेंडर ( पिल्लई), गौरव मिश्रा (अमित ) और आसिफ़ खान (बिट्टू ) की अहम् भूमिका है l ये फिल्म रवीन्द्र कौशिक नाम के एक जासूस के सच्ची कहानी है। कौशिक रंगकर्मी रहे। लखनऊ में इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने उन्हें नाटक का मंचन करते देखा था। उन्हें दिल्ली में दो साल की ट्रेनिंग दी गई और बाद में रॉ ने उन्हें 23 साल की उम्र में पाकिस्तान भेजा, नबी अहमद शाकिर बना कर।कौशिक ने वहां की एक लड़की से शादी कर ली और पहले पाकिस्तानी आर्मी में क्लर्क बना और फिर मेजर। साल 1972 से 1983 तक कौशिक ने भारतीय ख़ुफ़िया अधिकारियों को कई बड़ी जानकारियां दीं। बाद में पाकिस्तानी सेना ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। कौशिक का 47 साल की उम्र में पाकिस्तान की जेल में निधन हो गया। उन्होंने बिना एक भी गोली चलाये कुख्यात आतंकी को पकड़वाया था l

    करीब दो घंटे दो मिनिट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया है l फिल्म को देश में 1500 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है l प्रचार के खर्च सहित करीब 30 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को पहले दिन 3 से 5 करोड़ रूपये के बीच की कमाई होने का अनुमान है l

    अर्जुन कपूर की पिछली फिल्म नमस्ते इंग्लैण्ड को पहले दिन एक करोड़ 75 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था

    मुबारकां को 5 करोड़ 16 लाख रूपये की ओपनिंग मिली थी

    राजकुमार गुप्ता की घनचक्कर को पहले दिन 7 करोड़ 20 लाख की कमाई हुई थी

    रेड ने पहले दिन 10 करोड़ 4 लाख रूपये कमाये थे

    फिल्म इश्क़जादे से अपना करियर शुरू करने वाले अर्जुन कपूर की ये 12वीं फिल्म है। अर्जुन कपूर के मुताबिक यह कहानी 6 साल पुरानी है l जब यह सोचता हूं कि जिन 400 निर्दोष लोगों को इस राक्षस ने मारा हैl उनके परिवार वालों पर क्या बीतती होगी? जब वह इस बात को सुनते होंगे कि आज भी यासीन भटकल कोर्ट में खुद को निर्दोष कहता हैl जबकि उसके विरुद्ध तमाम साक्ष्य और गवाह उपस्थित हैl खैर यह देश का कानून है जहां सब को एक अवसर दिया जाता है खुद को बचाने काl हिंदुस्तान दुश्मनी भी बहुत ही सलीके से निभाता हैl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप