Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Narendra Modi Box Office Prediction: आज से PM Narendra Modi, पहले दिन हो सकती है इतनी कमाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 24 May 2019 06:08 PM (IST)

    PM Narendra Modi Box Office Prediction - कुछ जानकार मान रहे हैं कि ताज़ा माहौल को देखते हुए ये कमाई थोड़ी अधिक भी हो सकती है l

    PM Narendra Modi Box Office Prediction: आज से PM Narendra Modi, पहले दिन हो सकती है इतनी कमाई

    मुंबई। देश में चल रहे लोकसभा के चुनाव के बीच में ही रिलीज़ से रोकी गई विवेक आनंद ओबरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानि 24 मई को रिलीज़ हो गई है l भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उनके सहयोगी दलों ने जिस तरह से इस बार के लोकसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज़ की है और जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद और लोकप्रियता दुनिया में और ऊँची हुई है, उसे देखते हुए इस फिल्म का बॉक्स ऑफ़िस पर तगड़ी कमाई करने का संयोग बन गया है l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में बायोपिक का ट्रेंड अब पुराना पड़ चुका हैl लगातार फिल्में बनती जा रही हैं l कुछ ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कमाल दिखाया है और किसी फिल्म ने दम तोड़ दिया है l आज रिलीज़ हुई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी इस फिल्म को लेकर जितने विवाद हुए अब उतनी ही उत्सुकता भी बताई जा रही है l 

    देश के बेहतरीन सेट डिजाईनरों में से एक और मेरी कॉम व सरबजीत जैसी फिल्में बनाने वाले ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक आनंद ओबरॉय ( विवेक ओबरॉय) ने लीड रोल निभाया है l फिल्म में नरेंद्र मोदी मोदी के राजनीति में आने यानि छात्र जीवन से लेकर उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने और फिर देश का प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी हैl इस फिल्म में विवेक ओबरॉय को नौ अलग अलग रूप में दिखाया गया हैl इस मूल हिंदी फिल्म को 23 अलग अलग भाषाओँ में डब कर रिलीज़ करने की योजना थी l

    यह भी पढ़ें: De De Pyaar De Box Office: पहले सोमवार को Ajay Devgn की इस फिल्म ने की शानदार कमाई, अब इतने करोड़

    फिल्म में बमन ईरानी (रतन टाटा), मनोज जोशी( अमित शाह), किशोरी शहाणे ( इंदिरा गांधी), जरीना वहाब ( हीराबेन मोदी , नरेंद्र मोदी की माँ) और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ( जसोदाबेन) का भी अहम् रोल है l ये फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, जिसका विरोध किया गया क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान ही इस फिल्म को रिलीज़ करने की घोषणा की है l फिर फिल्म को 5 अप्रैल को रिलीज़ करने का निर्णय किया गया और बाद में 11 अप्रैल फाइनल हुआ l

     

    फिल्म के जरिये चुनाव में प्रचार का फ़ायदा उठाने का आरोप लगाते हुए पहले दिल्ली और मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई और फिर सुप्रीम कोर्ट में l लेकिन तीनों जगहों से याचिका ख़ारिज हो गई l लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने ये कहते हुए फिल्म की रिलीज़ पर रोल लगा दी कि राजनीतिक चरित्र को लेकर बनी इस फिल्म से चुनाव आचार संहिता भंग होती है l इसी कारण फिल्म को 24 मई रिलीज़ का किया गया l 

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री काल के दौरान की घटनाओं पर बनी द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को पहले दिन 3 करोड़ 40 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था l

    सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को यू सर्टिफिकेट के साथ पास किया है और फिल्म का रनिंग टाइम करीब 2 घंटे 10 मिनिट है l फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को बनाने में करीब 25 करोड़ रूपये की लागत आई है और अनुमान है कि पहले दिन 4 से 6 करोड़ रूपये का कलेक्शन हो सकता है l कुछ जानकार मान रहे हैं कि ताज़ा माहौल को देखते हुए ये कमाई थोड़ी अधिक भी हो सकती है l 

    विवेक ओबरॉय की पिछली फिल्म बैंक चोर ने पहले दिन एक करोड़ 40 लाख रूपये का कलेक्शन किया था

    तीन साल पहले आई ग्रेट ग्रैंड मस्ती ने पहले दिन 2 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई की थी

    ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी संजय दत्त स्टारर भूमि ने पहले दिन 2 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया था

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप