Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लेसबियन जोड़े पर बना भारत का पहला एड हुआ वायरल

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2015 12:36 PM (IST)

    भारत में अभी तक समलैंगिकता को मान्‍यता नहीं मिली है। लेकिन एक समलैंगिक जोड़े पर बना देश का पहला विज्ञापन जारी हो गया है। सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा है और यू-ट्यूब पर दस दिन में दो लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।

    नई दिल्ली। भारत में अभी तक समलैंगिकता को मान्यता नहीं मिली है। लेकिन एक समलैंगिक जोड़े (लेसबियन) पर बना देश का पहला विज्ञापन जारी हो गया है। सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा है और यू-ट्यूब पर दस दिन में दो लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फुकरे' की हीरोइन ने अश्लील कमेंट करने वाले के उड़ाए होश

    एक फैशल पोर्टल के ड्रेस कलेक्शन पर बने 'द विज़िट' शीर्षक वाले इस विज्ञापन में दो महिलाओं को दिखाया गया है। वे लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। दोनों अपने माता-पिता से मिलने के लिए तैयार हो रही हैं।

    गोविंदा की बेटी टीना ने सलमान का सच लाया सामने

    यह विज्ञापन बेंगलुरू स्थित एड एजेंसी ओग्लिव एंड मदर और प्रोडक्शन हाउस हेक्टिक कंटेंट ने मिलकर बनाया है। हेक्टिक कंटेंट के अविनाश घोष के मुताबिक, 'हमने समलैंगिक जोड़े को परंपरागत रूप से नहीं दिखाया है। दोनों महिलाओं में से कोई पुरुष जैसी बलशाली नहीं है। हमने दोनों को एक सहज जोड़े के रूप में दिखाने की कोशिश की है।'