Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा की बेटी टीना ने सलमान का सच लाया सामने

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2015 06:43 PM (IST)

    गोविंदा की बेटी टीना आहुजा फाइनली फिल्‍म 'सेकेंड हैंड हसबेंड' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली हैं। उनके बारे में कई रिपोर्टों में कहा गया था कि गोविंदा ने उन्‍हें बॉलीवुड में लॉन्‍च करने के लिए सलमान खान से कहा था, मगर टीना आहुजा ने इस तरह की रिपोर्टों को

    मुंबई। गोविंदा की बेटी टीना आहुजा फाइनली फिल्म 'सेकेंड हैंड हसबेंड' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली हैं। उनके बारे में कई रिपोर्टों में कहा गया था कि गोविंदा ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए सलमान खान से कहा था, मगर टीना आहुजा ने इस तरह की रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्लील कमेंट पर 'फुकरे' की हीरोइन का करारा जवाब, उड़े होश

    वह 2007 में आइफा अवॉर्ड्स के दौरान सलमान खान के साथ दिखी थीं, जिससे बॉलीवुड में उनके आने की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। सलमान खान की फिल्म 'दबंग' में भी उन्हें लॉन्च करने की बात सामने आई थी।इस बारे में टीना आहुजा ने बताया, 'ऐसा कहा गया कि मुझे लॉन्च करने के लिए डैड ने सलमान को कहा था, लेकिन यह सच नहीं है। यह महज अफवाह है। फिल्मों में मैं उनके जरिए कभी नहीं आई। यह केवल मीडिया का किया धरा है।

    पंजाबी सिंगर ने मरने से पहले मां से कहा था, ये...मेरी जान ले लेगा

    सलमान खान को बॉलीवुड में नए कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। इनमें कट्रीना कैफ, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं। सलमान खान और गोविंदा के बीच भी काफी अच्छे संबंध थे। एक वक्त जब गोविंदा का कैरियर लड़खड़ा गया था तो सलमान खान ने ही फिल्म 'पार्टनर' से उन्हें सहारा दिया था।

    किम कार्दाशियां को 'फॉर एडल्ट्स ओनली' के लिए किया गया संपर्क

    हालांकि सलमान खान ने जब से शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी को दबंग से लॉन्च किया है, तब से उनके और गोविंदा के बीच के संबंध में खटास आने की खबर है। सलमान खान के बारे में पूछे जाने पर टीना आहुजा ने कहा, 'मैं सलमान से दो-तीन बार मिली हूं। मुझे उनसे बात करने में बहुत शर्म आती थी। मुझे मालूम नहीं था कि मैं उनसे क्या बात करूं, क्योंकि वह मेरे पिता के दोस्त हैं, मेरे नहीं।