Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्‍या किम कार्दाशियां 'फॉर एडल्‍ट्स ओनली' के लिए करेंगी काम?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2015 06:16 PM (IST)

    हॉलीवुड स्‍टार किम कार्दाशियां के भारतीय प्रशंसकों के लिए अच्‍छी खबर है। उन्‍हें एक भारतीय फिल्‍मकार ने अपनी नई फिल्‍म के लिए संपर्क किया है, वो भी ऐसी फिल्‍म जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह भारत की सबसे ज्‍यादा बोल्‍ड फिल्‍म होगी।

    नई दिल्ली। हॉलीवुड स्टार किम कार्दाशियां के भारतीय प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें एक भारतीय फिल्मकार ने अपनी नई फिल्म के लिए संपर्क किया है, वो भी ऐसी फिल्म जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह भारत की सबसे ज्यादा बोल्ड फिल्म होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्लील कमेंट पर 'फुकरे' की हीरोइन का करारा जवाब, उड़े होश

    जी हां, बात कर रहे हैं फिल्मकार फैजल सैफ की इरॉटिक थ्रिलर फिल्म 'फॉर एडल्ट्स ओनली' की, जिसको लेकर वह आजकल चर्चा में हैं। उन्होंने खुद इस फिल्म के लिए किम कार्दाशियां से संपर्क करने की बात स्वीकार की है। फिलहाल किम करदाशियां प्रेग्नेंट हैं और जल्द दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।

    पंजाबी सिंगर ने मरने से पहले मां से कहा था, ये...मेरी जान ले लेगा

    इस बारे में फैजल सैफ ने कहा, 'हां, हमने किम करदाशियां से संपर्क किया है और हमें पता है कि वह प्रेग्नेंट हैं। हम इंतजार करने के लिए तैयार हैं। मुझे पूरा यकीन है कि किम को मेरी फिल्म का आइडिया पसंद आएगा।' फैजल सैफ को इस बात का भी पूरा यकीन है कि किम कार्दाशियां उनका यह प्रस्ताव नहीं ठुकराएंगी।

    देखिए, फिल्म 'ब्रदर्स' का ट्रेलर, जो जबरदस्त एक्शन से है भरपूर

    किम कार्दाशियां पिछले साल रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाली थी, मगर वीजा नहीं मिलने कारण उन्हें अपनी ये यात्रा रद्द करनी पड़ी थी। फिल्म 'फॉर एडल्ट्स ओनली' को हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनाया जाएगा। फैजल सैफ सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं।