हिंदू और ईसाई धर्म का अपमान: कैनेडियन रैपर Genesis Yasmine ने पार की सारी हदें; वीडियो देख भड़के लोग
भारतीय मूल की रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज, जिन्हें टॉमी जेनेसिस के नाम से जाना जाता है, उनका नया वीडियो 'ट्रू ब्लू' वायरल हो रहा है। हालांकि रैपर की इस वजह से काफी आलोचना हो रही है क्योंकि उन्होंने जो रूप धारण किया है इसके लिए उनपर लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।

जेनेसिस यास्मिन मोहनराज ट्रोलिंग (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल की रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज, जिन्हें टॉमी जेनेसिस के स्टेज नेम से जाना जाता है इस समय मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। सिंगर को काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
दोनों समुदाय के लोगों ने की आलोचना
अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ट्रू ब्लू का एक टीजर पोस्ट कर यास्मीन गलत कारणों से ऑनलाइन वायरल हो रही हैं। वीडियो में, उन्हें एक हिंदू देवी के रूप में तैयार देखा जा सकता है जोकि कथित तौर पर देवी काली का रूप हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में एक क्रॉस पकड़ा हुआ है जिसे वो काफी गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं। यह दोनों समुदायों के लोगों को पसंद नहीं आया।
यह भी पढ़ें: Dua Lipa संग बच्चे पैदा... पॉप सिंगर पर Badshah के कमेंट से मचा बवाल, रैपर ने अब दी सफाई
लोगों ने लगाया धार्मिक भावना भड़काने का आरोप
मोहनराज, जिनके पास कनाडा की नागरिकता है, उन्हें नीले रंग की पेंट और भारी सोने के आभूषणों के साथ हिंदू देवी की तरह तैयार देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने लाल बिंदी भी लगाई है। उन्होंने हाथ में जो क्रॉस पकड़ा हुआ है, उसे वो चाटते हुए और यहां तक कि उसे अपने पीछे रखकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं। दोनों समुदायों के लोगों ने इसे ईशनिंदा यानी भगवान का अपमान बताया है। लोगों का मानना है कि यास्मीन फेमस होने के लिए घटिया प्रयोग कर रही हैं। उन पर जानबूझकर धार्मिक समुदायों को भड़काने का आरोप लगाया है।
यूजर्स ने एक्स पर किए भर-भर के कमेंट्स
एक्स पर एक यूजर ने कमेंट किया- उनके भारतीय वंश से यह बहुत संभावना है कि उनका मेकअप जानबूझकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया है। ईशनिंदा। एक ने लिखा- क्या आपने उनके बट से क्रॉस निकलते नहीं देखा? वह हर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है, शायद जानबूझकर, वायरल होने के लिए। घटिया हथकंडे। कई लोगों ने कहा कि ये ऑनलाइन बेहद अपमानजनक और ध्यान खींचने के लिए आक्रोश भड़काने के इरादे से किया गया है। एक नाराज यूजर ने लिखा- उसका नया गाना हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों का खुलेआम मजाक उड़ाता है। यह क्रिएटिविटी नहीं है, यह बस अपमान है।
View this post on Instagram
कौन हैं जेनेसिस यास्मीन मोहनराज ?
मोहनराज का जन्म वैंकूवर, कनाडा में हुआ था। वे तमिल और स्वीडिश मूल की हैं। उनके संगीत में आमतौर पर जेंडर और सेक्सुअलिटी के विषय शामिल होते हैं। अपनी बोल्ड शैली के लिए जानी जाने वाली सिंगर अक्सर भड़काई गाने लेकर आती हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर रैपर Eminem ने Meta पर ठोका 900 करोड़ का केस, कॉपीराइट से जुड़ा है मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।