Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    India Vs Pakistan: Abhinandan वाले ऐड का जवाब देने पर Harsh Goenka पर बरसे Ali Fazal

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jun 2019 01:40 PM (IST)

    India Vs Pakistan पाकिस्तान ने इसकी शुरुआत भारत के राष्ट्रीय हीरो अभिनंदन को अपमानित करने वाले ऐड को बनाकर की थीl

    India Vs Pakistan: Abhinandan वाले ऐड का जवाब देने पर Harsh Goenka पर बरसे Ali Fazal

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Ali Fazal ने RPG Enterprise के चेयरमैन Harsh Goenka पर भारत के असली हीरो Abhinandan का पक्ष लेने के लिए नसीहत दी हैl गौरतलब है कि हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर एक ऐड साझा की हैl जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बातें कही गयी हैl खास बात यह है कि इस ऐड के माध्यम से पाकिस्तान में बने भारत के हीरो अभिनंदन के ऐड का उत्तर दिया गया हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली फजल ने हर्ष गोयनका को नसीहत देते हुए लिखा है,’यह कितना विचित्र और निराश करने वाला है कि हमें खेल का लाभ लेने के लिए ऐसे विज्ञापनों का सहारा लेना पड़ता हैंl हम एक महान देश हैंl हम अच्छा कर सकते है, यह वह तरीका नहीं हैंl’

    गौरतलब है कि हर्ष गोयनका ने विज्ञापन साझा करते हुए लिखा है,’भारत ने क्या उत्तर दिया हैंl’ इसके अलावा उन्होंने इसे भारत और पाकिस्तान को हैश टैग किया हैंl

    यह भी पढ़ें: Happy Father's Day 2019: Big B, Varun Dhawan, Salman, SRK, Sara ali khan के अलावा इन कलाकारों ने दी बधाई

    अली फज़ल ने इस मौके पर इस बात की जानकारी नहीं दी कि उन्हें पता है कि नहीं कि पाकिस्तान ने इसकी शुरुआत की थी और उन्होंने भारत के राष्ट्रीय हीरो अभिनंदन को अपमानित करते हुए एक विज्ञापन बनाया थाl अब उसी ऐड का भारत में बना ऐड उत्तर के तौर पर आया हैंl

    Shameful for Pakistan to mock our hero #Abhinandan ahead of #INDvsPAK World Cup cricket game. We need to retaliate! pic.twitter.com/BQcLxyQPvH

    — Harsh Goenka (@hvgoenka) June 11, 2019

    हर्ष गोयनका ने उस ऐड को भी शेयर किया था और लिखा था,’भारत और पाकिस्तान के खेल के पहले पाकिस्तान द्वारा भारत के हीरो अभिनंदन का मजाक उड़ाने वाला ऐड बनाना शर्मनाक हैंl हमें इसका उत्तर देना चाहिएl’ उसपर अली फजल ने तो नहीं लेकिन फिल्म और टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर ने समर्थन करते हुए लिखा था,’अपना टाइम आएगाl’

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप