Happy Father's Day 2019: Big B, Varun Dhawan, Salman, SRK, Sara ali khan के अलावा इन कलाकारों ने दी बधाई
Happy Fathers Day 2019 बॉलीवुड के कई कलाकारों ने पिता को इंटरनेशनल फादर्स डे पर बधाई दी हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl कई फिल्म अभिनेताओं ने रविवार को इंटरनेशनल फादर्स डे मनाया हैंl इनमें Amitabh Bachchan, Varun Dhawan, Ranveer Singh, Shah Rukh Khan, Sara ali khan, Salman Khan, karan Johar जैसे नाम शामिल हैंl इन कलाकारों ने अपने पिता को इंटरनेशनल फादर्स डे की बधाई भी यादगार अंदाज में दी हैंl
अमिताभ बच्चन ने ट्विट्टर पर बेटी श्वेता नंदा के साथ फोटो शेयर किया है और उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि उनके लिए हर दिन फादर्स डे होता हैंl इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह आज वह काम कर रहे हैं और उनके लिए जलसा के बाहर प्रशंसकों से मिलना मुश्किल लग रहा हैं लेकिन वह प्रयत्न करेंगेl इसके साथ ही उन्होंने बेटी को आशीर्वाद भी दिया हैंl
T 3197 -ये #FathersDay क्या होता है, मेरी तो समझ में नहीं आया । मेरे लिए तो हर दिन Fathers Day होता है । लेकिन @avigowarikar ने ये तस्वीर लेके दाल दी है, तो मैं उसे स्वीकारता हूँ, धयवाद !!🙏🙏 pic.twitter.com/b7DHaNvQtk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 16, 2019
सलमान खान ने अपने दोनों भाइयों सुहैल खान और अरबाज खान के साथ पिता सलीम खान का फोटो शेयर किया है और इसके साथ हम साथ-साथ है का संदेश दिया हैंl
View this post on Instagram
सनी देओल ने भी पिता के साथ एक प्यारी फोटो साझा की हैंl
View this post on Instagram
शाहरुख़ खान ने बेटे आर्यन खान के साथ फादर्स डे की बधाई दी हैं और उन्होंने इसके साथ भारत और पाकिस्तान के मैच का लुत्फ़ उठाने का इशारों में संदेश भी दियाl
View this post on Instagram
Ready for the match with the spirit of #FathersDay. Go India Go!!
वही सारा अली खान ने पिता सैफ अली खान को फादर्स डे पर बधाई देते हुए एक भावुक संदेश लिखा हैंl जिसमें उन्होंने पिता सैफ अली खान का आभार भी व्यक्त किया हैंl
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा ने भी पिता शत्रुघ्न सिन्हा को फादर्स डे की बधाई दी हैंl
Happy Fathers day to my handsome papa and all the other papas, dads, abbus, dadas, babas, bapus out there ❤️ @ShatruganSinha pic.twitter.com/JgrPDfEQ2I
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) June 16, 2019
रकुल प्रीत सिंह ने भी पिता के साथ फोटो साझा कर उन्हें बधाई दी हैंl
View this post on Instagram
फादर्स डे के मौके पर पिता करण जोहर ने भी अपने पिता को याद कर भावुक संदेश लिखा हैंl
View this post on Instagram
वरुण धवन ने पिता डेविड धवन के साथ मस्ती करते हुए फोटो साझा कर फादर्स डे मनाया हैंl
View this post on Instagram
#HAPPYFATHERSDAY. Baap baap hota hain. I feel most loved when my dad slaps me with love what about u
वही अनुष्का शर्मा ने भी पिता को फादर्स डे की बधाई दी हैंl
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Femina Miss India 2019: विजेता Suman Rao की कहानी, उनकी कुछ तस्वीरों की जुबानी, देखें
इस प्रकार बॉलीवुड के इन कलाकारों ने अपने पिता को याद कर इस दिन को यादगार बना दियाl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।