Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Lockdown Teaser: फिर से दिखेगा देश की सड़कों पर लॉकडाउन का असर, फिल्म इंडिया लॉकडाउन का टीजर रिलीज

    India Lockdown Teaser मधुर भांडरकार की फिल्म इंडिया लॉकडाउन का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में देश भर में लगाए लॉकडाउन की झलक दिख रही हैं और लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पयालन को भी दिखाया गया है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2022 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    India Lockdown Teaser: lockdown effect will be seen again on roads of country film India Lockdown teaser released.

    नई दिल्ली, जेएनएन। India Lockdown Teaser: कोरोना महामारी से बचने के लिए दुनिया भर के देशों ने अपने-अपने यहां आंतरिक लॉकडाउन लगा दिया था। लॉकडाउन के बावजूद भी दुनिया भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे तो दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं, जिनकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी, जिन्होंने देश को हिला कर रख दिया था। देश भर की समस्याओं को बताने के लिए फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर ने फिल्म बनाई है। अब मंगलवार को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर की शुरुआत में बताया जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से 21 दिनों के लिए देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। टीजर के दूसरे हिस्से में प्रवासी मजदूरों को दिखाया गया है, जो लॉकडाउन लग जाने के कारण दूसरे शहरों में फंसे हुए हैं और अपनी आजीविका चलाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं।  

    ऐसी होगी फिल्म की कहानी?

    बता दें कि इंडिया लॉकडाउन की कहानी दिल्ली, मुंबई जैसे महानगर में काम की खातिर आने वाले प्रवासी मजदूरों के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो महामारी के चलते शहरों से पैदल ही पलायन करने लगे थे। इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और श्वेता बसु प्रसाद मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

    खबरों की मानें तो फिल्म की ज्यादातर शूटिंग को लॉकडाउन में मुंबई और आसपास के इलाकों में शूट किया गया है।

    इस दिन रिलीज होगी इंडिया लॉकडाउन

    हाल ही में मेकर्स ने इंडिया लॉकडाउन का एक नया पोस्टर साझा कर रिलीज डेट का एलान किया था। ये फिल्म अगले महीने 2 दिसंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जो देश में महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में अपने जीवनयापन के लिए संघर्ष करने वालों की कहानी बताएगी। इस फिल्म का निर्माण मधुर भंडारकर और डॉ. जयंतीलाल गड़ा के पेन स्टूडियो ने साथ मिलकर किया है।

    यह भी पढ़ें: Hostel Daze 3 Teaser: फिर दिखेगी कॉलेज के छह दोस्तों की मस्ती, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की आखिरी सीरीज