Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोनी ने इस प्रकार मनाया दोनों बेटों का जन्मदिन, लिखा इमोशनल मैसेज, देखिए वीडियो

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 12 Feb 2019 10:43 PM (IST)

    सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर को तीन संतान हैं जिनमें दो बच्चे सरोगेसी से तो एक बेटी निशा गोद ली हुई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सनी लियोनी ने इस प्रकार मनाया दोनों बेटों का जन्मदिन, लिखा इमोशनल मैसेज, देखिए वीडियो

    मुंबई। बॉलीवुड के गलियारों में पिछले कुछ समय से स्टारकिड्स की धूम है। जब भी किसी स्टारकिड की तस्वीर बाहर आती है या फिर जन्मदिन होता है तो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। सनी लियोनी जिन्होंने बॉलीवुड में सफलता का मुकाम हासिल किया है उनके दो बेटों का जन्मदिन सोमवार को था जिसको लेकर उन्होंने एक प्यार भरा कोलाज वीडियो शेयर किया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोनी की बेटी निशा तीन साल की हैं जिन्हें उन्होंने गोद लिया था। सनी के दो बेटे भी हैं जिनका नाम Noah और Asher है। सोमवार को सनी के दोनों बेटों का जन्मदिन था और इस जन्मदिन को सनी और उनके पति ने खास तौर पर मनाया। सनी ने जो कोलाज वीडियो शेयर किया है उसमें वे लिखती हैं कि, शब्द फीलिंग्स को बया नहीं कर सकते। पिछला एक साल Noah और Asher के साथ बहुत अमेजिंग रहा। निशा Noah और Asher की बेस्ट सिस्टर हैं।

    तुम मेरी जिंदगी की रौशनी हो और तुम्ही वजह है जिसके लिए रोज सुबह उठते हैं। तुम्हारी स्माइल, हग और किस और रोना भी मुझे जॉय देता है। लिटिल बंडल्स ऑफ जॉय को हैप्पी बर्थडे। 

    बता दें कि सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर को तीन संतान हैं जिनमें दो बच्चे सरोगेसी से तो एक बेटी निशा गोद ली हुई है।

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    What a crazy amazing 1st year. Love you both more then you will ever know. Thank you @sunnyleone for being the best mother ever every second of the day and to Nisha for being the greatest big sister. Our world races a million miles an hour and I love that we all can be together for this crazy life !!!!! Xo

    A post shared by Daniel "Dirrty" Weber (@dirrty99) on

    यह भी पढ़ें: मैं बदला लेने के लिए आ रहा हूं बच्चन साहब, तैयार रहिएगा - शाहरुख़ खान