Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुष्मिता सेन की बेटी हुई 19 की, लिखा खूबसूरत मैसेज

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 04 Sep 2018 09:58 PM (IST)

    सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर फोटो कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    Hero Image
    सुष्मिता सेन की बेटी हुई 19 की, लिखा खूबसूरत मैसेज

    मुंबई। 'हैप्पी बर्थ माय फर्स्ट लव। अब तुम्हारे टीन एज के आखिरी दिन बाकी रह गए हैं, तो इस मोमेंट को एंजॉय करो। सिंग, डांस, लर्न, ग्रो, नए दोस्त बनाओ, नई-नई चीजों को देखो, फ्यूचर की तरफ ध्यान दो लेकिन वह मोमेंट जरूर जीना जो तुम जीना चाहती हो। तुम्हारी बहन और मैं तुम्हे बहुत प्यार करते हैं। आज तुम 19 साल की हो गई हो। समय आ गया है अब उड़ने का। एंजॉय।' 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मैसेज सुष्मिता सेन ने अपनी बड़ी बेटी रेने के लिए लिखा है। दरअसल, आज सुष्मिता सेन की बेटी रेने 19 साल की हो गई हैं। इस मौके पर सुष्मिता सेन ने बेटी का फोटो कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बेटी के लिए यह खूबसूरत मैसेज लिखा है। 

    यह भी पढ़ें: Video: मौजी बनना नहीं था आसान, वरुण से पूछिए कितनी परेशानियों का किया सामना

     

    Happyyyyyy Birthday my #firstlove 💃🏻😍💋❤️Here comes the last of the #teens enjoy every moment of it..sing, dance, learn, grow, make new friends, explore new horizons, embrace the past, look forward to the future but live in the moment & with each step create who you choose to become 👊😇😍❤️ Your sister & I love you beyond!!! Here’s to you & I turning 19 yrs old today...Aim for the skies...it’s #time to #fly 😉💃🏻🎉💋Dugga Dugga Shona!!! Enjoyyyyyyyyyy!!! Mmuuuaaah

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

    यह भी पढ़ें: ओमपुरी की पत्नी ने अभिनेत्री दिव्या दत्ता के खिलाफ की शिकायत

    सुष्मिता इससे पहले भी कई बार अपनी बेटियों के साथ फोटो शेयर करती रही हैं। इन दिनों वैसे भी बॉलीवुड स्टार किड्स सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहे हैं। 

     

     

     

    On top of the world!!!😉😍 #sharing the feeling of a ‘Thank you maa’ moment!!! ❤️💃🏻Awwwww!!! #kissoflife #cherished 😇💋💃🏻

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

    हाल ही में कुछ दिन पहले सुष्मिता ने अपनी छोटी बेटी के साथ एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो में वे एक कार के ऊपर अपनी छोटी बेटी के साथ बैठी नजर आ रही थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था थैंक्यू मां मोमेंट। 

     

     

     

    On top of the world!!!😉😍 #sharing the feeling of a ‘Thank you maa’ moment!!! ❤️💃🏻Awwwww!!! #kissoflife #cherished 😇💋💃🏻

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

    आपको बता दें कि, पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन का नाम उन सेलेब्स में शामिल है जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। 

     

     

     

    Strike a pose!!!! 😎😄❤️ always a task getting that perfect picture your #teenager daughter appreciates!!!😅😉💃🏻👍ain't she pretty!!!😍❤️😘😘😘😘😘 Renée & Maa moment!!!!❤️😘❤️ #sharing #memories #holidays #dubai #aubaine #love 💃🏻💃🏻💃🏻😁 FYI don't miss my intense look!!!😜😅😅😅😎

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

    बता दें कि, सुष्मिता सेन ने शादी नहीं की है। उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है और एक प्राउड सिंगल मदर के रूप में जानी जाती हैं।

    मनोरंजन जगत की और ज्यादा ख़बरों के लिए देखें यह वीडियो

     

    :