Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमपुरी की पत्नी ने अभिनेत्री दिव्या दत्ता के खिलाफ की शिकायत

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 04 Sep 2018 08:55 AM (IST)

    दिव्या दत्ता बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम है।

    Hero Image
    ओमपुरी की पत्नी ने अभिनेत्री दिव्या दत्ता के खिलाफ की शिकायत

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता के खिलाफ ओमपुरी की पत्नी नंदिता ने कॉपी राइट के मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि यह मामला पंजाबी नाटक मेरी अमृता से जुड़ा है। 

    कॉपी राइट को लेकर अभिनेत्री दिव्या दत्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक दिव्या दत्त के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दिवंगत अभिनेता ओमपुरी की पत्नी नंदिता ने कॉपी राइट मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि, नंदिता ने मेरी अमृता नाटक के कॉपी राइट को लेकर यह शिकायट की है। दरअसल, तेरी अमृता नाम के पंजाबी नाटक के कॉपी राइट अधिकार ओमपुरी की कंपनी के पास बताये जा रहे हैं। जानकारी है कि दिव्या दत्त इस नाटक को फिर से शुरू करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने ओमपुरी की पत्नी नंदिता से संपर्क किया था लेकिन किन्हीं कारणों से बात नहीं बनी। बताया जा रहा है कि, दोनों एक मत पर सहमत नहीं होने के कारण नंदिता ने यह कदम उठाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Box Office: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री का जबरदस्त वीकेंड, इतने करोड़ हुई कमाई

    दिव्या दत्ता बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम है। उन्हें 2016 में इरादा फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड (बेस्ट सपोर्टिंग) भी मिला था। वे हालिया फिल्म ब्लैकमेल और फन्नेखान में नजर आई थी। 

    यह भी पढ़ें: पलटन में अभिषेक के रिप्लेसमेंट हैं हर्षवर्धन, पर चाहते हैं अभिषेक ये फिल्म जरूर देखें