Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Children's Day 2019: ऋषि कपूर ने शेयर की बचपन की तस्वीर, अनिल कपूर और बोनी कपूर के साथ कर रहे हैं पार्टी

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Thu, 14 Nov 2019 04:12 PM (IST)

    हाल ही में ऋषि कपूर ने बाल दिवस के इस मौके पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ अनिल कपूर और बोनी कपूर का भी बचपना देखने मिल रहा है।

    Children's Day 2019: ऋषि कपूर ने शेयर की बचपन की तस्वीर, अनिल कपूर और बोनी कपूर के साथ कर रहे हैं पार्टी

    नई दिल्ली, जेएनएन। आज बाल दिवस के मौके पर पूरे सोशल मीडिया में सेलेब्स के बच्चों और उनके बचपन की तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है। इस मौके में कुछ दिग्गज अभिनेता ऐसे भी हैं जिन्होंने आज अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की गई तस्वीरों में सबसे ज्यादा चर्चा ऋषि कपूर की रही है क्योंकि उनकी तस्वीर में बोनी कपूर और अनिल कपूर का भी बचपन नज़र आ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है। इस बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए ऋषि लिखते हैं, असली कोकोकोला एड, बोना कपूर , आदित्य कपूर, ऋषि कपूर, टूटू शर्मा और ये क्यूट अनिल कपूर, फोटो क्रेडिट खालिद मोहम्मद।

    इस तस्वीर में छोटे क्यूट ऋषि कपूर हाथ में कोकोकोला की बोतल लिए किसी को अपनी गोदी में बैठाए हुए हैं। इस तस्वीर में अऩिल कपूर के बचपने की तस्वीर देखने लायक है। अपनी बचपन की तस्वीर में अनिल बड़ी मासूमियत से कोकोकोला की बोतल थामे हुए कैमरे की तरफ पोज़ कर रहे हैं। तस्वीर में संजीव कपूर और बोनी कपूर भी हैं। ऋषि कपूर द्वारा शेयर की गई इस खूबसूरत बचपन की तस्वीर को देख उनके सोशल मीडिया में लोगों की नज़रें टिक गई हैं। कई फैंस इन दिग्गज एक्टर्स की तस्वीरें देखकर उनकी खूब सराहना कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Ranveer Deepika Wedding Anniversary: शादी की पहली सालगिरह पर रणवीर-दीपिका ने लिया तिरूपति बालाजी का आशीर्वाद, देखें तस्वीरें और वीडियो

    एक्टर ऋषि कपूर कई दिनों से लंदन में अपना इलाज करवा रहे थे जिसके कारण उन्होंने अपनी फिल्मों से भी ब्रेक ले लिया था। बीते महीने ऋषि कपूर अपना इलाज़ पूरा करवाने के बाद मुंबई लौट आए हैं। उनकी घर वापसी के बाद कई सारे स्टार्स भी उनका हाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे थे। 

    ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जिसके चलते वो हमेशा से ही अपनी राय और तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।