दीपिका-रणबीर ने शादी की पहली सालगिरह पर किये तिरुपति बालाजी के दर्शन, देखिए तस्वीरें और वीडियो
Deepika Padukone Ranveer Singh First Wedding Anniversary दीपिका और रणवीर ने पिछले साल इटली के लेक कोमो में सिंधी और दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज़ों से शादी की थी।
नई दिल्ली, जेएनएन। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी की पहला सालगिरह मना रहे हैं। आम तौर वेडिंग एनिवर्सरीज़ का मतलब होता है, किसी शानदार लोकेशन पर जश्न मनाने निकल जाना, मगर दीपिका और रणवीर ने इसकी आध्यात्मिक शुरुआत की है। दोनों कलाकार गुरुवार सुबह तिरूपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना करके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।
दीपिका ने मंदिर दर्शन की पहली तस्वीर ख़ुद अपने एकाउंट से शेयर की है और इसके साथ लिखा है- हम अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं और भगवान वेंकटेश्वर के आशीर्वाद के लिए पहुंचे हैं। आपके प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।
View this post on Instagram
इस मौक़े के लिए दीपिका और रणवीर पूरी तरह पारम्परिक परिधानों में सजे दिखे, जैसे शादी का दिन हो। रणवीर ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी तो दीपिका गुलाबी रंग की ज़रीदार साड़ी में सजी दिखीं। मांग में सिंदूर, बड़े-बड़े झुमके और भारी ज्वैलरी।
View this post on Instagram
दीपिका और रणवीर ने पिछले साल इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। शादी सिंधी और दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज़ों से हुई थी। रणवीर और दीपिका की प्रेम कहानी उनकी पहली फ़िल्म गोलियों की रास लीला राम लीला से शुरू होती है। इसी फ़िल्म के सेट पर दोनों क़रीब आये और शूटिंग पूरी होते-होते रिलेशनशिप में आ चुके थे।
रणवीर और दीपिका की एक साथ आख़िरी फ़िल्म पद्मावत है, जो 2018 के जनवरी में महीने में आयी थी। अब ये दोनों कबीर ख़ान की फ़िल्म 83 में साथ आने वाले हैं, जो 2020 में रिलीज़ होगी। हालांकि शादी के बाद दीपिका की पहली रिलीज़ फ़िल्म छपाक होगी, जिसमें वो एक एसिड अटैक विक्टिम का रोल निभा रही हैं। मेघना गुलज़ार निर्देशित फ़िल्म का निर्माण भी दीपिका ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।