Lisa Haydon ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की बेबी बम्प की तस्वीर, दूसरी बार हुई प्रेग्नेंट, देखें तस्वीरें
Lisa Haydon मई 2017 में पहली बार मां बनी थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री लीजा हेडन (Lisa Haydon) एक बार फिर मां बनने वाली हैl उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक फोटो के माध्यम से दी हैl
इस फोटो में लीजा हेडन अपने पति डीनो लालवानी और बेटे जैक के साथ समुद्र में खड़ी हैl इन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘चौथे की पार्टी जल्द शुरू होगीl’
View this post on Instagram
गौरतलब है कि मई 2017 में वह पहली बार मां बनी थी और उन्होंने बेटे जैक को जन्म दिया थाl लीजा हेडन कंगना रनौत की फिल्म क्वीन में विजयालक्ष्मी की भूमिका में नजर आई थीl लोगों ने इस फिल्म में उनके अभिनय को बहुत पसंद किया थाl लीजा हेडन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फोटो शेयर करती हैl जोकि वायरल हो जाते हैंl
View this post on Instagram
हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर किया हैl इसमें वह समुद्र किनारे वेकेशन मनाती नजर आ रही हैl पिछली बार लीजा हेडन को फिल्म ए दिल है मुश्किल में देखा गया थाl इस फिल्म में उनके अलावा रनबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय की अहम भूमिका थीl मीडिया में छपी खबर के अनुसार लीजा और डीनो का अफेयर लगभग एक साल चला।
यह भी पढ़ें: Batla House Box Office Collection Day 3: John Abraham की फिल्म का Mission Mangal से जंग जारी
29 अक्टूबर को थाइलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिसॉर्ट में दोनों ने शादी कर ली। शादी की कुछ फोटोज लीजा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें वो व्हाइट गाउन में नजर आईं। इस मौके पर लीजा बहुत खुश नजर आई थीl इसके बाद वह मई 2017 में पहली बार मां बनी थीl
फोटो क्रेडिट - लीजा हेडन instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।