Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Batla House Box Office Collection Day 3: John Abraham की फिल्म का Mission Mangal से जंग जारी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2019 09:44 AM (IST)

    Batla House Box Office Collection Day 3 John Abraham की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar की फिल्म Mission Mangal के साथ दो-दो हाथ किया हैl

    Batla House Box Office Collection Day 3: John Abraham की फिल्म का Mission Mangal से जंग जारी

    नई दिल्ली, जेएनएनl बटला हाउस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की बहुचर्चित फिल्म बाटला हाउस (Batla House) ने पहले 2 दिनों में कुल 24.40 करोड़ रुपए की कमाई की थीl अब तीसरे दिन इस फिल्म में 10 से 12 करोड़ की कमाई करने का अनुमान लगाया जा रहा है और 3 दिनों में इसका कलेक्शन 40 करोड़ के लगभग पहुंचने की बात कही जा रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि यह अभी तक अनुमान हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Izzat... Farz... Desh... Sab ek chutki mein dhuan...⁣ ⁣ #KnowTheTruth #BatlaHouseOn15Aug ⁣ ⁣ ⁣ @mrunalofficial2016 #RaviKishan @nikkhiladvani @writish1 @tseriesfilms @its_bhushankumar @divyakhoslakumar #KrishanKumar @emmayentertainment @onlyemmay @madhubhojwani @minnakshidas @sanyukthac @johnabrahament @bakemycakefilms @sandeep_leyzell @shobhnayadav @panorama_studios #APMP @anandpandit @anandpanditmotionpicture

    A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

    गौरतलब है कि बाटला हाउस दिल्ली में हुए चर्चित एनकाउंटर पर आधारित फिल्म हैl इस फिल्म में एक्शन के अलावा देश भक्ति भी को भी केंद्र में रखा गया हैl इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई हैl इस फिल्म ने पहले दो दिनों में अच्छा व्यापार किया थाl

    हालांकि इस फिल्म ने अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के मुकाबले कम कमाई की हैंl 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने के चलते इस फिल्म को मिले बड़े वीकेंड के कारण पहले वीकेंड में 35 से 40 करोड़ का व्यापार करने की बात भी कही जा रही हैl इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मिशन मंगल के साथ दो-दो हाथ किया हैl

    यह भी पढ़ें: Mission Mangal Box Office Collection Day 3: Akshay Kumar की फिल्म की बंपर कमाई जारी

    हालांकि मिशन मंगल इसके मुकाबले बेहतरीन साबित हुई और बड़ी तेजी से 100 करोड़ की ओर आगे बढ़ रही हैl इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मृणाल ठाकुर की अहम भूमिका हैंl फिल्म की पूरी कास्ट इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl सभी ने फिल्म का जमकर प्रचार भी किया हैंl