Katrina Kaif की बहन Isabelle का स्टाइल स्टेटमेंट भी है यूनीक, जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, देखिए लेटेस्ट तस्वीरें
Katrina Kaif की बहन Isabelle kaif और Aayush Sharma को फिल्म ‘क्वाथा’ के लिए साईन किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन करण बुतानी कर रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ इन दिनों अपनी फिल्म क्वाथा को लेकर चर्चा में हैं जिससे वे बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। जिस प्रकार कटरीना कैफ का स्टाइल स्टेटमेंट यूनीक है उसी प्रकार उनकी बहन का फैशन व स्टाइल स्टेटमेंट भी बिल्कुल अलग है जो उनके फैंस को खूब पसंद आता है। हाल ही में इसाबेल कैफ ने कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वे बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं।
दरअसल इसाबेल ने पिंक कलर की खूबसूरत ड्रेस में फोटोशूट करवाया है। यह फोटोशूट खास तौर पर उस समय किया गया जब वे लैक्मे फैशन वीक के लिए जा रही थीं।
In @gauriandnainika for @lakmefashionwk finale💕@lakmesalon 💕
इसाबेल ने खुद इस बारे में जानकारी दी है कि लैक्मे फैशन वीक के फिनाले से पहले यह फोटोशूट उन्होंने करवाया था।
तस्वीर में देख सकते हैं कि पिंक कलर की वेस्टर्न डिजाइनर ड्रेस में वे खूबसूरत नजर आ रही हैं। ड्रेस को रोज का शेप दिया गया है।
इसाबेल के फेशियल एक्सप्रेशन और अंदाज भी देखने लायक है। आपको बता दें कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक कटरीना कैफ के बाद अब उनकी बहन इसाबेल कैफ भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने को तैयार हैं।इसाबेल किसी और के साथ नही बल्कि सलमान खान के चहेते आयुष शर्मा के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। आयुष इससे पहले फिल्म ‘लवयात्री’ में नज़र आ चुकें हैं। जहां ये फिल्म इसाबेल की पहली फिल्म होगी वहीं आयुष की दूसरी। इसाबेल और आयुष को फिल्म ‘क्वाथा’ के लिए साईन किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन करण बुतानी कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।