IMDb Most Popular Indian Web Series 2022: पंचायत, गुल्लक, अपरहण... इन वेब सीरीज ने दिलों में बनायी जगह
Most Popular Indian Web Series 2022 आईएमडीबी ने साल 2022 की टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज का एलान कर दिया है। इस लिस्ट में पंचायत गुल्लक अपरहण और रॉकेट ब्वॉयज जैसी वेब सीरीज ने अपनी जगह बनाई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। IMDb Most Popular Indian Web Series in 2022: दिसंबर के शुरू होते ही आईएमडीबी ने मोस्ट पॉपुलर फिल्में और मोस्ट भारतीय फिल्मी सितारों की लिस्ट को जारी कर दिया है। अब बुधवार को आईएमडीबी ने टॉप 10 भारतीय वेब सीरीज की लिस्ट का एलान कर दिया है। इस प्रतिष्ठित लिस्ट में पंचायत, देहली क्राइम, गुलक, अभय, कैंपस डायरी और अपहरण जैसी सीरीज में अपनी जगह बनाई है।
इतने वोट पाने वाली सीरीज को किया गया है शामिल
आईएमडीबी की इस में पंचायत ने 8.9 अंको के साथ पहले स्थान हासिल किया है तो दिल्ली क्राइम ने 8.5 रेटिंग के साथ दूसरा और तीसरे स्थान पर रॉकेट ब्वॉयज है, जबकि इस लिस्ट में गुल्लक ने सबसे ज्यादा रेटिंग 9.1 हासिल की है। पंचायत, देहली क्राइम, रॉकेट ब्वॉयज के अलावा गुलक, ह्यूमन, अभय, कैंपस डायरी, कॉलेज रोमांस, एनसीआर डेज, अपरहण जैसी सीरीज भी शामिल हैं।
ऐसे हुआ चयन
IMDb की इस लिस्ट में 1 जनवरी से लेकर 7 नवंबर, 2022 के बीच रिलीज हुई सभी वेब सीरीजों को शामिल किया गया है। लिस्ट में शामिल इन वेब सीरीज को यूजर्स द्वारा दस हजार से ज्यादा वोट मिले हैं और सभी को 10 में से रेटिंग दी गई है, जिसमें सभी ने 7 से ज्यादा रेटिंग मिलने वाली सीरीजों को शामिल किया गया है।
उत्साहित हैं हम
इस बारे में बात करते हुए प्राइम वीडियो को डायरेक्टर ने कहा, हम इस बात से बहुत खुशी हैं कि अमेजन ओरिजिनल सीरीज पंचायत अपने दूसरे सीजन में भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही। इस सीरीज में जड़ से जुड़ी हुई कहानी को दिखाया है। हम इस लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त कर उत्साहित हैं और सभी दर्शकों का धन्यवाद करते हैं।
देखें लिस्ट
पहला स्थान- पंचायत
दूसरा स्थान- देहली क्राइम
तीसरा स्थान- रॉकेट ब्वॉयज
चौथा स्थान- ह्यूमन
पांचवां स्थान- अपहरण
छटवां स्थान- गुल्लक
सातवां स्थान- एनसीआर डेज
आठवां स्थान- अभय
नौवां स्थान- कैंपस डायरीज
दसवां स्थान- कॉलेज रोमांस
यह भी पढ़ें: IMDb Most Popular Indian Movies 2022: कांतारा, KGF 2 सबसे पॉपुलर फिल्मों में शामिल, पर RRR ने पलट दी बाजी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।