Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barfi के चक्कर में डूबा Ileana DCruz का करियर, इस वजह से साउथ इंडस्ट्री से कटा पत्ता, अब छलका दर्द!

    Ileana DCruz इन दिनों अपनी हालिया फिल्म दो और दो प्यार (Do Aur Do Pyaar) को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच इलियाना ने खुलासा किया है कि रणबीर कपूर के साथ फिल्म बर्फी (Barfi) करने के बाद उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर मिलना कम हो गया। एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि इंडस्ट्री में उन्हें उनका हक नहीं मिला है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 30 Apr 2024 11:39 PM (IST)
    Hero Image
    इलियाना डिक्रूज ने साउथ से कम मिले ऑफर्स पर कही ये बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इलियाना डिक्रूज (Ileana DCruz) कभी साउथ सिनेमा की सक्सेसफुल एक्ट्रेस हुआ करती थीं। एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लगाने के बाद इलियाना ने बॉलीवुड की ओर रुख किया और यहां भी खूब नाम कमाया। मगर साउथ से बॉलीवुड आने में इलियाना का एक घाटा हुआ, उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो और दो प्यार (Do Aur Do Pyaar) से चर्चा बटोर रहीं इलियाना डिक्रूज ने साल 2012 में रणबीर कपूर के साथ फिल्म बर्फी (Barfi) से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह सेकंड लीड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर जैसे दिग्गज सितारों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई और परफॉर्मेंस से ऑडियंस और क्रिटिक्स का दिल जीता।

    इलियाना ने क्यों की बर्फी?

    इलियाना डिक्रूज को बर्फी के लिए तारीफें तो बहुत मिलीं, लेकिन एक गलतफहमी पैदा हो गई। साउथ सिनेमा के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को लगा कि अब इलियाना सिर्फ बॉलीवुड फिल्में ही करेंगी। इसकी वजह से उन्हें साउथ में फिल्में मिलना कम हो गईं। हाल ही में, अभिनेत्री ने इस पर दर्द बयां किया है। इलियाना ने इंडिया टुडे संग बातचीत में कहा-

    इसका मतलब कोई बदलाव नहीं था। मैं एक हिंदी फिल्म कर रही थी, क्योंकि मुझे बर्फी की कहानी पसंद आई थी। मैंने सोचा कि यह एक सबसे हटके फिल्म थी और मैंने वाकई कभी ऐसी भूमिका नहीं निभाई थी और मुझे नहीं लगा कि मुझे दोबारा ऐसा करने को मिलेगा। यह ऑन-ऑफ था और मुझे लगा कि इसे छोड़ देना मूर्खता होगी।

    गलतफहमी ने डुबोया इलियाना का करियर

    इलियाना ने बताया कि बर्फी करने के बाद लोगों को लगा कि वह अब बॉलीवुड में शिफ्ट हो रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें साउथ से फिल्में नहीं मिल रही थीं। बकौल एक्ट्रेस,

    ऐसा नहीं था, 'ओह, अब मैं बॉलीवुड में मूव कर रही हूं। मैं दोबारा कभी भी साउथ इंडियन फिल्में करने नहीं जा रही हूं।' लेकिन मुझे लगता है कि जब मैंने 'बर्फी' करने के लिए हामी भरी तो यह अजीब गलतफहमी थी कि 'वह अब बॉलीवुड में जा रही है। उन्हें साउथ की फिल्में करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।' ऑफर आने कम हो गये। सच कहूं तो मुझे ज्यादा ऑफर नहीं मिले।

    यह भी पढ़ें- Ileana D'Cruz ने ब्वॉयफ्रेंड Micheal Dolan संग शेयर की ऐसी तस्वीर, यूजर बोले- 'सब ठीक है न'

    इंडस्ट्री में नहीं मिला हक

    इलियाना डिक्रूज ने यह भी बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में उनका हक नहीं मिला। तमाम बढ़िया किरदार के बावजूद उन्हें नोटिस नहीं किया गया। एक्ट्रेस ने कहा

    ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मुझे अपना हक मिला है। मुझे बिल्कुल ऐसा महसूस होता है। मैंने जो काम किया है उस पर किसी का ध्यान नहीं गया और मुझे नहीं पता क्यों?

    इलियाना डिक्रूज वर्क फ्रंट

    इलियाना डिक्रूज ने आगे कहा कि बॉलीवुड में आने के बाद अब वह फिल्मों को लेकर ज्यादा सिलेक्टिव हो गई हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस को विद्या बालन और प्रतीक गांधी के साथ फिल्म दो और दो प्यार में देखा गया था। मार्च में वह रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म तेरा क्या होगा लवली में नजर आई थीं।

    यह भी पढ़ें- मुश्किल भरे दिन, रातों की उड़ी नींद... डिप्रेशन से जूझ रहीं Ileana D'Cruz, 7 महीने बाद छलका दर्द