Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल भरे दिन, रातों की उड़ी नींद... डिप्रेशन से जूझ रहीं Ileana D'Cruz, 7 महीने बाद छलका दर्द

    बॉलीवुड एक्ट्रेस Ileana DCruz ने पिछले साल एक बेटे को जन्म दिया था। मां बनने के बाद इलियाना डिप्रेशन से जूझ रही हैं। एक हालिया पोस्ट में एक्ट्रेस ने लम्बा चौड़ा नोट लिखकर अपना दर्द बयां किया है। अभिनेत्री ने बताया कि वह न सो पा रही हैं और ना खुद के लिए समय निकाल पा रही हैं। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 02 Mar 2024 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    इलियाना डिक्रूज का पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर छलका दर्द। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ileana D'Cruz Postpartum Depression: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने मां बनने के 7 महीने बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पोस्टपार्टम डिप्रेशन का खुलासा किया है। 

    इलियाना डिक्रूज पिछले साल अगस्त में एक बेटे की मां बनी थीं। एक्ट्रेस ने अपने बच्चे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है। बेबी के जन्म के बाद इलियाना के लिए मदरहुड और घर संभालना मुश्किल हो रहा है। इस बात का खुद एक्ट्रेस ने खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रहीं इलियाना

    हाल ही में, इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। फोटो में वह सोफे पर बिना मेकअप बैठी हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ इलियाना ने एक लम्बा-चौड़ा नोट लिखा है। इलियाना डिक्रूज ने कहा, "नमस्ते..., काफी समय हो गया है जब से मैंने वाकई अपनी कोई फोटो ली है या यहां कुछ पोस्ट किया है। फुल टाइम मां होने और घर संभालने के बी मुझे अपने लिए समय नहीं मिल पाता है।

    इलियाना डिक्रूज की उड़ी रातों की नींद

    इलियाना ने आगे कहा, "मैं ज्यादातर पायजामे पहनती हूं और अपने बालों को अपने बेटे के छोटे-छोटे हाथों से दूर रखने के लिए गन्दा बदसूरत सा बन बनाती हूं और इसलिए सेल्फी के लिए पाउट बनाने का विचार मेरे दिमाग में नहीं आता है... हाहा। सच तो यह है कि कुछ दिन अविश्वसनीय रूप से कठिन रहे हैं। नींद पूरी न करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिलती है... हाहाहा।"

    खुद को समय नहीं दे पा रहीं इलियाना

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं ऐसा कहकर कोई शिकायत करने की कोशिश नहीं कर रही हूं, क्योंकि यह प्यारा बच्चा मेरे लिए सबसे खूबसूरत चीज है, लेकिन हम पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। यह बहुत वास्तविक है और यह एक अविश्वसनीय रूप से अलग-थलग कर देने वाली भावना है और मैं खुद को बेहतर महसूस कराने के लिए हर दिन कुछ समय निकालने की कोशिश कर रही हूं।"

    यह भी पढ़ें- Ileana D'Cruz Son: इलियाना डिक्रूज ने Thanksgiving पर दिखाई बेटे की झलक, लाडले के लिए लिखी ये बात

    अब खुद को समय देना चाहती हैं एक्ट्रेस

    इलियाना ने लिखा, "30 मिनट की कसरत और 5 मिनट की शॉवर पोस्ट जो वास्तव में अद्भुत काम करती है लेकिन कभी-कभी मैं इसे मैनेज नहीं कर पाती हूं। तो मैं जो कहना चाह रही हूं, वह यह है कि मैं यहां वापस आकर आपको अपनी नई जिंदगी की एक झलक दिखाने पर काम कर रही हूं। वैसे जो मुझे बहुत पसंद है- मेरे साथ बहुत सारी आश्चर्यजनक चीजें घटी हैं और यह एक भावनात्मक जबरदस्त यात्रा रही है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official)

    आखिर में इलियाना ने कहा, "मैं उन मांओं में से नहीं हूं जो तुरंत 'वापस लौट आईं'। मैं अपने और अपने शरीर के प्रति दयालु हो रही हूं और अपनी गति से खुद को मजबूत और स्वस्थ बना रही हूं, लेकिन मैं वापस आ रही हूं। बस इतना ही। बने रहने और पढ़ने के लिए धन्यवाद।"

    यह भी पढ़ें- Ileana D'Cruz ने वैलेंटाइन डे पर ब्वॉयफ्रेंड Micheal Dolan संग शेयर की फोटो, एक्ट्रेस ने लिखा स्पेशल मैसेज