Ileana D'cruz: दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद इलियाना को आई भारत की याद, पोस्टपार्टम डिप्रेशन का किया खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर काफी मुखर रही थीं। इस दौरान आए चैलेंजेस चाहे वो फिजिकली हो या मेंटली इलियाना ने इन पर खुलकर बात की है। डिलीवरी के बाद रातों की नींद हराम होने और खुद पर शक होने तक एक्ट्रेस ने बहुत ही मुखर होकर अपने सफर के बारे में बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इलियाना डिक्रूज ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि उन्हें किन चैलेंजेस का सामना करना पड़ा। हाल ही में एनडीटीवी के साथ एक खास बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि दूसरी बार चीजें पहली बार से कितनी अलग थीं। जब उन्होंने 19 जून, 2025 को अपने पति माइकल डोलन के साथ अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया जिसका नाम कीनू राफे डोलन रखा।
दूसरी बार क्या बातें रहीं अच्छी
इलियाना ने दूसरी बार डिलीवरी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया, 'दूसरी बार अच्छी बात यह है कि आप एक तरह से पूरी प्रोसेस से गुजर चुकी होती हैं, आपको पता होता है कि क्या उम्मीद करनी है, खासकर डिलीवरी के दौरान। इसलिए दूसरी बार भी कई बातें ऐसी थीं जिनके बारे में मैं बिल्कुल स्पष्ट थी, क्योंकि अस्पताल भी वही था और डॉक्टर भी वही थे। मैं बहुत स्पष्ट थी और मैं चीजें अलग तरह से करना चाहती थी।
यह भी पढ़ें- Raid 2: अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, इलियाना की जगह Vaani Kapoor क्यों बनी नई लीड?
इलियाना ने कहा, 'मैंने कहा था कि इस बार मैं बिना दवा के ही डिलीवरी करवाऊंगी। मैं एपिड्यूरल नहीं करवाऊंगी, मैंने अपनी नर्स से कहा कि हमें एक प्लान बनाना होगा क्योंकि मैं ऐसा ही करना चाहती हूं और यह बहुत अच्छा रहा क्योंकि उसने मेरे साथ मिलकर काम किया और हमने वाकई यह कर दिखाया। यह अच्छा एक्सपीरियंस था और मेरी डॉक्टर मुझे बार-बार कहती रहीं कि दूसरी बार डिलीवरी पहली बार के मुकाबले बहुत जल्दी हो जाएगी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी जल्दी हो जाएगी। मैं हॉस्पिटल गई, डिलीवरी हुई और मैं अगले दिन घर वापस आ गई। तो यह बहुत अच्छा था'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
दूसरी बार डिलीवरी के बाद आईं ये मुश्किलें
हालांकि ऐसा नहीं है कि सबकुछ ही आसान रहा एक्ट्रेस ने दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद आए मुश्किल दौर के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि पहली बार की तुलना में दूसरी बार यह बहुत कठिन था। इलियाना ने कहा, 'पहली बार, आप हर चीज को स्वीकार करने की कोशिश कर रही होती हैं। ऐसा लगता है जैसे आप एक अकेली महिला से अचानक बच्चे को जन्म दे रही हैं और अब आपको इस बच्चे की देखभाल करनी है और यह सुनिश्चित करना है कि यह स्वस्थ रहे और फलता-फूलता रहे। लेकिन दूसरी बार शारीरिक रूप से खुद को समझने और अपनी ताकत वापस पाने की कोशिश है और मेंटल हेल्थ पूरी तरह गड़बड़ा जाती है। इसीलिए यह ज्यादा कठिन है।
एक्ट्रेस को आई मुंबई की याद
इलियाना ने आगे बताया कि दूसरी बार फिजिकली रूप से बेहतर था लेकिन मानसिक रूप से उतना नहीं। उसने मुस्कुराते हुए कहा कि यह सच है कि एक बच्चे को पालने के लिए परिवार की जरूरत होती है, और इसी वजह से उन्हें बॉम्बे की याद आती है। वहां सिर्फ मदद ही नहीं मिलती, मेरी फ्रेंड्स भी वहां हैं। किसी ऐसे व्यक्ति से बात करना अच्छा लगता है जो आपकी सोच को समझता हो। मुझे इसकी बहुत याद आती है, लेकिन मुझे यहां अपनी जिंदगी भी बहुत पसंद है। इस छोटी सी प्राइवेसी के घेरे में रहना अच्छा लगता है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।