बेबी कोआ के बाद दोबारा प्रेग्नेंट हैं Ileana D'Cruz, एक तस्वीर ने कर दिया सबकुछ कंफर्म
बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana d cruz) ने नए साल पर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाह तेज हो गई थी। एक फोटो में वो प्रेग्नेंसी किट के साथ इमोशनल होती नजर आईं। अगस्त 2023 में उन्होंने अपने पहले बच्चे कोआ को जन्म दिया। अब उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी भी कंफर्म कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इलियाना डी क्रूज के न्यू ईयर पोस्ट से फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। इलियाना ने पिछले साल का रिकैप शेयर करते हुए एक रील पोस्ट की थी जिसमें वो अपने बेटे कोआ और पति के साथ खूबसूरत पल बिताती नजर आ रही थीं। वहीं एक फोटो में इलियाना प्रेग्नेंसी किट पकड़े हुए इमोशनल होती नजर आईं। इसके बाद से ही फैंस उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगा रहे थे।
इलियाना डिक्रूज ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर जो रील शेयर की थी उसमें उन्होंने लिखा था, "उम्मीद है कि 2025 वह सब होगा और इससे भी बहुत कुछ।"
सोशल मीडिया पोस्ट से मिला बड़ा हिंट
अब फाइनली इलियाना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी भी कंफर्म कर दी है। एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी मिडनाइट क्रेविंग्स के बार में बताया है। इलियाना डिक्रूज ने अपनी आधी रात की क्रेविंग की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मुझे बताओ की आप प्रेग्नेंट हो, बिना ये बताएं कि आप प्रेग्नेंट हैं।" इस फोटो में कुरकुरे और चबाने वाली कोई स्वीट कैंडी नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनने वाली हैं Ileana D Cruz! न्यू ईयर पोस्ट से एक्ट्रेस ने फैंस को दी खुशखबरी
फैंस ने कमेंट सेक्शन में जताई खुशी
इसके तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में अटकलें लगाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा,“2025 में दूसरा बच्चा आ रहा है? या हम गलत हैं?” दूसरे ने लिखा, "क्या एक और छोटा बच्चा आने वाला है?" एक अन्य ने कहा, “रुको, क्या वह फिर से उम्मीद कर रही है?” और अब, उन्होंने खुद इसकी पुष्टि भी कर दी है।
साल 2023 में हुआ था पहले बच्चे का जन्म
बता दें कि इलियाना ने पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करके भी सबको चौंका दिया था क्योंकि उनकी शादी के बारे में कोई नहीं जानता है। कई लोग महीनों तक इस बात को लेकर हैरान थे कि वह किसके साथ रिलेशनशिप में हैं। 1 अगस्त, 2023 को इलियाना ने अपने बेटे का स्वागत करते हुए उसकी पहली तस्वीर शेयर की थी। इलियाना ने हाल ही में साल 2024 में आई फिल्म दो और दो प्यार से कमबैक किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।