दूसरी बार मां बनने वाली हैं Ileana D Cruz! न्यू ईयर पोस्ट से एक्ट्रेस ने फैंस को दी खुशखबरी
Ileana D Cruz Pregnant बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें इलियाना डी क्रूज का नाम भी जरूर शामिल होता है। अमेरिकन एक्टर माइकल डोलान के साथ 2023 में शादी रचाने वालीं इलियाना आने वाले समय में दूसरी बार मां बन सकती हैं जिसका हिंट एक्ट्रेस के न्यू ईयर स्पेशल सोशल मीडिया पोस्ट से मिल गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी खूबसूरती के दम पर एक वक्त सिनेमा जगत में राज करने वालीं अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज (Ileana D Cruz) अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा के पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। न्यू ईयर के खास मौके पर इलियाना ने सोशल मीडिया पर फैंस को बधाई दी है।
लेकिन इस पोस्ट में सिनेप्रेमियों को कुछ ऐसा नजर आ गया है, जिसकी वजह से मैं तेरा हीरो एक्ट्रेस की दूसरी प्रेग्नेंसी (Ileana D Cruz Pregnant) के कायस तेज हो गए हैं। बीते साल अमेरिकन एक्टर माइकल डोलान के साथ शादी रचाने वालीं इलियाना अब दोबारा से प्रेग्नेंट होने की वजह चर्चा में आ गई हैं।
दोबारा मां बनेंगी इलियाना?
नए साल के खास अवसर पर इलियान डी क्रूज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने फैंस को न्यू ईयर विश किया है। इस वीडियो में इलियाना ने बीते साल 2024 के खास लम्हों की एक झलक दिखाई है, जिसमें उनके पति माइकल और बेटा कोआ फीनिक्स डोलान नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Ileana D'Cruz Baby: मां की उंगली थामे नजर आए Koi Phoenix Dolan, इलियाना ने शेयर की बेटे की सबसे प्यारी फोटो
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है तो उसमें एक्ट्रेस हाथ में प्रेग्नेंसी किट थामे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उन्होंने अक्टूबर 2024 में चेक किया था। उनके चेहरे पर जो खुशी दिख रही है, उससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इलियान दूसरी बार मां बनने वाली हैं।
View this post on Instagram
हालांकि, इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की जा सकती है। वीडियो के कैप्शन में इलियाना ने लिखा है-
प्यार, शांति और दुआ। उम्मीद करती हूं कि साल 2025 में ये सब होगा और पहले से ज्यादा होगा।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस तरह से इलियाना डी क्रूज ने अपने दिल की बात कही है। अगर सच में इलिया प्रेग्नेंट हैं, तो 2 साल के भीतर वह दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। बता दें कि अगस्त 2023 में उन्होंने बेटे कोका को जन्म दिया था।
इन मूवीज के लिए फेमस हैं इलियाना
अपने एक्टिंग करियर में इलियाना डी क्रूज ने हिंदी सिनेमा में कई शानदार मूवीज में काम किया है और फैंस के दिलों में खास पहचान बनाई है। उनकी कुछ चुनिंदा मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-
-
बर्फी
-
फटा पोस्टर निकला हीरो
-
मैं तेरा हीरो
-
रूस्तम
-
बादशाहो
-
रेड
-
पागलपंती
मालूम हो कि आखिरी बार इलियाना प्रतीक गांधी की मूवी दो और दो प्यार में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें- Ileana D'Cruz ने शेयर की बेबी बंप की फोटो, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।