Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA Awards 2019: रणवीर सिंह ने आयुषमान खुराना को किया किस, ली बलइयां, वायरल हुआ वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 19 Sep 2019 11:10 PM (IST)

    IIFA Awards 2019 इस वीडियो में रणवीर सिंह को आयुषमान खुराना की सराहना करते हुए देखा जा सकता हैl

    IIFA Awards 2019: रणवीर सिंह ने आयुषमान खुराना को किया किस, ली बलइयां, वायरल हुआ वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने आयुषमान खुराना की बलइयां ली हैl इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान खुराना के अभिनय की जमकर सराहना की हैंl मामला मुंबई में हाल ही में हुए आइफा अवार्ड का हैंl एक वीडियो वायरल हो रहा हैंl इस वीडियो को गायिका हर्षदीप कौर ने शेयर किया हैंl इसमें रणवीर सिंह आयुष्मान खुराना को किस करते और बलइयां लेते नजर आ रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा उन्होंने आयुषमान को गले भी लगाया हैंl इस वीडियो में रणवीर सिंह को आयुषमान खुराना की सराहना करते हुए देखा जा सकता हैंl इस वीडियो में इन दोनों के अलावा आयुषमान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना भी नजर आ रहे हैंl

    रणवीर सिंह ने आयुषमान खुराना की सराहना करते हुए कहा है कि आयुषमान खुराना एक अद्भुत कलाकार हैl इसके अलावा वह अपने अभिनय से सभी को चकित भी कर देते हैंl रणवीर सिंह कहते है, ‘आयुषमान खुराना के साथ मनोनीत होकर बहुत अच्छा लग रहा हैl यह बहुत ही अद्भुत कलाकार हैl आप अपनी फिल्मों से लोगों को चकित करते रहते हैंl आप हिंदी सिनेमा के लिए एक गिफ्ट के समान हैl जो एक के बाद एक हिट देते जा रहे हैl मेरे लिए आज किसी का दिन है तो वह आयुषमान खुराना हैंl’

    गौरतलब है कि आयुषमान खुराना की फिल्म अंधाधुन को इस मौके पर कई पुरस्कार भी मिले हैंl वहीं रणवीर सिंह ने फिल्म पद्मावत के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता हैंl इस मौके पर आइफा अवार्ड में आलिया भट्ट को फिल्म राजी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl वहीं फिल्म राजी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया हैl

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Salman Khan Together: सलमान और आलिया के बीच 'इंशाल्लाह' नहीं आई कोई दूरी? पढ़ें पूरी खबर

    आयुषमान खुराना की हाल ही में फिल्म ड्रीम गर्ल भी रिलीज हुई हैंl इस फिल्म को भी दर्शक हाथों-हाथ ले रहे हैंl इस फिल्म में उनके अलावा नुसरत भरुचा की भी अहम भूमिका हैंl 

    फोटो क्रेडिट - IIFA Video Shared By Harshdeep Kaur