Alia Bhatt Salman Khan Together: सलमान और आलिया के बीच 'इंशाल्लाह' नहीं आई कोई दूरी? पढ़ें पूरी खबर
Alia Bhatt Salman Khan Together फिल्म इंशाल्लाह से जुड़े तमाम विवादों के चलते यह अनुमान लगाया जा रहा था कि आलिया भट्ट और सलमान खान के बीच भी चीजें ठीक नहीं होंगी
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान और आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' में नजर आनेवाले थे लेकिन अब यह फिल्म इन दोनों के साथ नहीं बन रही हैl इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैंl बहरहाल मुंबई में हाल ही में संपन्न हुए आइफा अवार्ड्स 2019 में दोनों कलाकार एक साथ बैठे हुए नजर आएl
इतना ही नहीं इसके चलते दोनों मस्ती करते भी नजर आएl संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' से जुड़े तमाम विवादों के चलते यह अनुमान लगाया जा रहा था कि आलिया भट्ट और सलमान खान के बीच भी चीजें ठीक नहीं होंगी। हालांकि दोनों कलाकारों ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है क्योंकि दोनों ने बीती रात मुंबई में हुए एक पुरस्कार समारोह में न सिर्फ भाग लिया बल्कि इसमें साथ में बैठकर मस्ती भी की।
View this post on Instagram
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अवार्ड्स नाइट से दोनों की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो रही हैl इसमें सलमान और आलिया को एक दूसरे के साथ पहली पंक्ति में बैठे हुए, बातें करते हुए और हंसी-मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता हैं। इस इवेंट में सलमान ने 'दबंग 3' की एक्ट्रेस सई मांजरेकर के साथ ग्रीन कार्पेट पर कदम रखा। उन्होंने मीडिया से बात करते समय इस बात की भी पुष्टि की कि वह 'इंशाल्लाह' का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 'इंशाल्लाह' अभी नहीं बन रही। इंशाल्लाह बन भी रही होगी तो वह उनके बिना ही बनेगीl
View this post on Instagram
Report from @viralbhayani - #aliaabhatt #salmankhan in #IIFA2019
सलमान खान ने इस मौके पर आलिया भट्ट को फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दीं। सलमान के 'दबंग 3' की शूटिंग पूरी करते ही आलिया भट्ट और सलमान खान की फिल्म 'इंशाल्लाह' की शूटिंग सितंबर में शुरू होने वाली थी लेकिन अब मामला खटाई में पड़ गया हैंl
यह भी पढ़ें: Pakistani Actor Ali Zafar: Meesha Shafi ने किया 200 करोड़ रुपए की मानहानि का केस!
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा की भी अहम भूमिका होगीl वहीं इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगीl
फोटो क्रेडिट - _aliabhatt__0 instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।