Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IFFI 2022: फिल्म महोत्सव में तीसरे दिन हुई 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग, अनुपम खेर बोले- बहुत अच्छा लगा...

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 10:54 AM (IST)

    IFFI 2022 53वें अंतर्राष्ट्री फिल्म महोत्सव में तीसरे दिन अनुपम खेर की ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग की गई थी जहां अभिनेता ने स्क्रीनिंग के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि यहां फिल्म का प्रतिनिधित्व कर-कर बहुत अच्छा लगा।

    Hero Image
    IFFI 2022: Anupam Kher attends screening of his film The Kashmir Files at IFFI film festival.

    नई दिल्ली, जेएनएन। IFFI 2022: गोवा में चल रहे 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल समारोह में वैसे तो हर रोज कई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है। समारोह में तीसरे तीन भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग की गई थी, जहां फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अनुपम खेर सहित फिल्म के अन्य सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर ने प्रतिष्ठित समारोह में कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, आईएफएफआई के 53वें संस्करण में द कश्मीर फाइल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले 38 सालों में जब से मैं इस महोत्सव में भाग लेता रहा हूं, विश्व सिनेमा का जश्न मनाता रहा हूं और हमने एक लंबा सफर तय किया है। फिल्म में कड़ी मेहनत और प्रतिभा के शानदार प्रदर्शन के लिए सभी को बधाई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    मार्च में रिलीज हुई थी फिल्म

    विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जहां फिल्म में धीमी शुरुआत करते हुए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। ये फिल्म 80 के दशक के अंत और 90 के शुरुआती सालों में कश्मीर के अंदर हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और एक समुदाय द्वारा किए गए अत्याचारों को बयां करती हैं। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है।

    फिल्म ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

    विवेक अग्निहोत्री के लिए उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स हाल के दौर में एक बड़ी उपलब्धि है, जहां लगभग हर दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हो रही है। उसी दौरान द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के साथ 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई ने उन्हें एक बड़ा स्वतंत्र फिल्म निर्माता बना दिया है।

    महोत्सव में आयोजित हुई मास्टर क्लास

    वहीं, मंगलवार को महोत्सव में युवा कहानीकारों के लिए द मास्टर्स राइटिंग प्रोसेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया था, जहां बाहुबली, आरआरआर जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले केवी विजयेंद्र प्रसाद की युवा कहानीकारों को एक अच्छी स्क्रिप्ट लिखने गुर सिखाते हुए कई टिप्स भी दीं। बता दें कि इन दिनों केवी विजयेंद्र प्रसाद ग्लोबल ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सीक्वल की कहानी पर काम कर रहे हैं। इस खुलासा खुद उनके बेटे और आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली ने एक सवाल का जवाब देते हुए किया था।

    अनुपम खेर की आने वाली फिल्में

    वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। वो जल्द ही विद्युत जामवाल के निर्देशन में बन रही फिल्म आईबी 71 में भी नजर आने वाले हैं। संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुपम खेर विद्युत जामवाल के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस एक्शन ड्रामा फिल्म की कहानी साल, 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी। 

    उन्हें आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ऊंचाई में देखा गया है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी के साथ मुख्य किरदार निभाया है।

    यह भी पढ़ें: Chup OTT Release Date: सनी देओल और दुलकर सलमान की 'चुप' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म मचाएगी धमाल, रिलीज डेट आई सामने