Chup OTT Release Date: सनी देओल और दुलकर सलमान की 'चुप' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म मचाएगी धमाल, रिलीज डेट आई सामने
Chup Revenge of the Artist OTT Release Date सनी देओल और दुलकर सलमान की साइकोलॉजिकल थ्रिलर को सिनेमाघरों में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। अब थिएटर के बाद ये फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए बिलकुल तैयार है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Chup OTT Release Date: सनी देओल और दुलकर सलमान स्टारर फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'चुप' को थिएटर में दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म के साथ सनी देओल एक लम्बे समय बाद सिर्फ बिग स्क्रीन पर ही नहीं लौटे, बल्कि पुलिस ऑफिसर के किरदार में भी नजर आए। 'चुप' को ऑडियंस के प्यार के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी काफी तारीफ मिली थी। फिल्म की कहानी से लेकर चुप की स्टारकास्ट के अभिनय के तारीफों के पुल लोगों ने बाधें। अगर आप इस बात से निराश हैं कि आप सनी देओल के दमदार एक्शन और दुलकर सलमान की हीरोगिरी को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, तो बिलकुल भी निराश मत होइए, क्योंकि अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सनी देओल की चुप
सनी देओल की चुप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का दिल जीतने के लिए बिलकुल तैयार है। इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा। चुप 25 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म के हीरो सनी देओल ने खुद ट्वीट करके 'चुप' की ओटीटी रिलीज की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर। एक्टर ने अपना, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, 'इस नए सीरियल किलर के इरादों को चुप करने आ रहा हूं मैं। चुप जीफाइव पर 25 नवंबर को देखिए'।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई 'चुप'
सनी देओल और मेकर्स की इस घोषणा के बाद चुप सोशल मीडिया पर ट्वीट करने लगी। रिपोर्ट्स की मानें तो हिंदी के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज की जाएगी। एक्टर की घोषणा के बाद अब फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को देखने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने सनी देओल की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत ही शानदार फिल्म है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रही थी'।
View this post on Instagram
'चुप' ने लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
सनी देओल और दुलकर सलमान स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन किया। 'चुप' का लाइफटाइम कलेक्शन इंडियन बो ऑफिस पर सिर्फ 11 करोड़ के लगभग हुआ और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 19 करोड़ के आसपास कमाई की। अगर फिल्म की कहानी की बात जी जाए तो चुप में रोमांस, सस्पेंस और थ्रिलर कूट-कूटकर भरा हुआ है। इस फिल्म में समीक्षकों की काफी आलोचना की गई है। दुलकर सलमान की ये फिल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।