Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव की Maalik में गाने के लिए Huma Qureshi ने फ्री में किया काम, एक्ट्रेस ने बताई ये बड़ी वजह

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 09:23 PM (IST)

    हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में मालिक फिल्म (Maalik Movie) से उनका सॉन्ग रिलीज हुआ था। राजकुमार राव स्टारर फिल्म के लिए उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की ऐसा दावा किया गया। फाइनली अब एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए ऐसा करने की वजह से भी पर्दा उठा दिया है।

    Hero Image
    मालिक फिल्म के लिए हुमा कुरैशी ने नहीं ली फीस (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो हर तरह के किरदार को बखूबी निभाती लेती हैं। सोनाक्षी सिन्हा के साथ दोस्ती को लेकर भी वह सभी का ध्यान खींच लेती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस राजकुमार राव की फिल्म मालिक के एक गाने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि एक्ट्रेस ने इसके लिए कोई फीस चार्ज नहीं की। फाइनली अब उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए वजह से पर्दा उठा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुमा ने मालिक फिल्म के बारे में की बात

    इंडिया टुडे को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में हुमा कुरैशी ने खुलासा किया कि ऐसा पहली बार हुआ, जब उन्हें ऑफर किया गया गाना हद से ज्यादा पसंद आ गया। इस वजह से उन्हें सॉन्ग के लिए हां कहना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि 'जब जय शेवक्रमणी ने मेरे लिए यह गाना बजाया, तो मैं पूरी तरह से इसके प्यार में पड़ गई। मुझे पता था कि मुझे इसका हिस्सा बनना ही है।'

    ये भी पढ़ें- Maalik Poster: वामिका गब्बी के बाद Manushi Chillar संग जमेगी राजकुमार राव की जोड़ी, रिलीज हुआ पहला पोस्टर

    अभिनेत्री मालिक फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक महज प्रोजेक्ट नहीं है, बल्किल दोस्तों के बीच एक बड़ा सहयोग है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, ईमानदारी से कहूं तो शूटिंग के दौरान ऐसा लगा कि दोस्तों का एख बड़ा समूह साथ आया है।

    मालिक फिल्म के गाने के लिए हुमा कुरैशी ने नहीं ली फीस

    हुमा ने फिल्म के एक सॉन्ग में काम किया है, जो यूट्यूब पर काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसके बारे में शुरुआत से कहा गया कि एक्ट्रेस ने इस सॉन्ग के लिए कोई फीस नहीं ली। फाइनली अब उन्होंने उन रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा, 'दोस्तों से मैं कैसे पैसे ले सकती हूं? सॉन्ग के लिए केवल दो दिन की शूटिंग थी और मुझे लगा कि इसके लिए पैसे लेने जरूरी नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Maharani 4: भोपाल में 40 डिग्री तापमान में शूटिंग कर रही हैं Huma Qureshi, महारानी 4 के लिए कड़ी मेहनत जारी