ठंडे बस्ते में गई Anushka Sharma की 'चकदा एक्सप्रेस', हम आपके हैं कौन एक्ट्रेस बोली- 'सच में दिल टूट गया'
7 साल से अनुष्का शर्मा ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है। फैंस काफी खुश थे कि उन्हें जल्द ही झूलन गोस्वामी की बायोपिक में एक बार फिर से वह अभिनय करती द ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा ने जब बेटी वामिका के जन्म के दो साल बाद कोविड के दौरान अपनी पहली ओटीटी रिलीज फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की घोषणा की थी, तो फैंस के चेहरे खिल उठे थे। हालांकि, 7 साल बाद भी ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज नहीं हुई है।
फैंस को एक आस थी कि ये फिल्म देर-सवेर ये फिल्म आ ही जाएगी, लेकिन अब उनके इन अरमानों पर भी पानी फिर गया है। पिछले कुछ दिनों से अनुष्का की 'चकदा एक्सप्रेस' के ठंडे बसते में जाने की खबर सामने आ रही है। इस फिल्म में 'हम आपके हैं कौन' में सलमान की भाभी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस भी काम कर रही थीं, जिन्होंने हाल ही में मूवी के शेल्व होने पर रिएक्ट किया है।
एक्ट्रेस 'चकदा एक्सप्रेस' के शेल्व होने से हुईं शॉक
बीते दिनों 'दुपहिया' सीरीज में 'धड़कपुर' की सरपंच का किरदार निभाने वाली रेणुका शहाणे भी अनुष्का शर्मा की फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में अहम भूमिका निभा रही थीं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के ठंडे बसते में जाने पर एनडीवी से खास बातचीत करते हुए कहा, "मुझे ये नहीं पता था, मैं ये जानकर बहुत शॉक्ड हूं"। एक्ट्रेस ने आगे कहा,
यह भी पढ़ें- Anushka Sharma: हेलमेट लगाकर अनुष्का शर्मा ने की पानी पीने की कोशिश, फैंस बोले- केवल विराट कर सकता ऐसा
"चकदा एक्सप्रेस बहुत ही खूबसूरत और प्रभावशाली फिल्म है, जो बहुत ही दिल से बनाई गई थी। ये जानकर मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया है। इस फिल्म के लिए सभी ने बहुत ही मेहनत की थी। अनुष्का शर्मा ने भी फिल्म के लिए बहुत कुछ दिया था और मेरे जो सीन थे वह बहुत ही पावरफुल और इम्पेक्टफुल थे"।
View this post on Instagram
चकदा एक्सप्रेस स्पोर्ट्समैनशिप की क्वालिटी दिखाती है
रेणुका शहाणे ने फिल्म पर आगे बात करते हुए कहा, "झूलन गोस्वामी आइकॉनिक हैं, जिन्होंने एक गरीब परिवार से होने के बावजूद, जिन्होंने बहुत बड़ी सफलता हासिल की। मैन और वुमन क्रिकेट के बीच आज भी जो अंतर है, उसके बीच में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है, मैं बस यही कहना चाहती हूं कि स्पोर्ट्समैनशिप क्या होती है, वही चकदा एक्सप्रेस का कोर है।
Photo Credit- Youtube Netflix
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा फिल्म में महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी का किरदार मूवी में अदा करने वाली थीं। उन्होंने इस किरदार में खुद को ढालने के लिए झूलन गोस्वामी के बॉडी लैंग्वेज से लेकर उनके क्रिकेट खेलने के अंदाज तक, हर मूवी को बेहतरीन तरीके से पकड़ा था। मूवी के ठंडे बसते में जाने की खबर ने सिर्फ रेणुका का ही नहीं, बल्कि फैंस के दिलों के भी 100 टुकड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- फिल्म के सेट पर पेंटर बनी अनुष्का शर्मा, कहा- ‘जूरी इस बहस से बाहर है’

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।