'आप पर गर्व है..' पिता के बर्थडे पर इमोशनल हुए Hrithik Roshan , अनसीन तस्वीरों को देख आपका भी भर आएगा दिल
ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन का 76वां जन्मदिन एक इमोशनल करके मनाया इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं जिनको देखकर आपका भी दिल भर आएगा। उन्होंने बचपन और अपनी पहली फिल्म के यादगार पलों को दर्शाते हुए पुरानी तस्वीरें साझा कीं। सुनैना रोशन ने भी अपने पिता के सपोर्ट के लिए अपना प्यार जताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने पिता राकेश रोशन के 76वें जन्मदिन पर एक्टर ऋतिक रोशन ने एक भावुक नोट लिखा और उन्हें इतना स्ट्रांग बनाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। इस स्टार ने इंस्टाग्राम पर कई पुरानी तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिनमें उनके बचपन के पलों के साथ-साथ उनकी पहली फिल्म 'कहो ना... प्यार है' (2000) की यादें भी शामिल हैं।
ऋतिक ने पिता को बताया बेस्ट टीचर
'कृष' एक्टर ने अपने पिता को अपना बेस्ट टीचर बताया और मुश्किलों का सामना करने की ताकत देने का क्रेडिट उन्हें दिया। ऋतिक रोशन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो पापा। मेरे अंदर इतनी पावर लाने के लिए थैंक्यू, जब जिंदगी मुश्किल हो जाती है, तो यह घर जैसा लगता है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे अंदर के सैनिक को कुछ भी हिला नहीं सकता और न ही हिला पाएगा। इन सालों में मैंने मुश्किलों का सामना करना सीख लिया। मुझे पता है कि आपने भी सीखा है। आप मेरे सबसे अच्छे टीचर हैं, मैं गर्व महसूस करता हूं, क्योंकि मैं आपका बेटा हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- 6 महीने में बना था Krrish का वैक्स माक्स, पिघलने से बचाने के लिए राकेश रोशन ने किया था ये जुगाड़
ऋतिक की बहन ने भी लिखा इमोशनल नोट
ऋतिक की बहन सुनैना रोशन ने भी अपने पिता के लिए एक नोट लिखा, एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहती हैं,'आप बहुत खास हैं, पापा, आपने मेरे और हमारे परिवार के लिए बहुत कुछ किया है। भले ही आपके पास अपने लिए समय नहीं था, फिर भी आपने मेरे लिए समय निकाला। आपने मेरी छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान दिया, भले ही वे आपकी समस्याओं से बहुत छोटी थीं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
उन्होंने आगे लिखा , 'आपने जीवन को सुरक्षित, खुशहाल और प्यार से भरपूर बनाने के लिए बहुत मेहनत की। मुझे उम्मीद है कि आप जानते होंगे कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं और सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि हर दिन। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, पापा, और मैं आपसे प्यार करती हूं'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
ऋतिक रोशन के काम की बात करें तो वे हाल ही में जूनियर एनटीआर के साथ 'वॉर 2' में नजर आए थे। वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'कृष 4' के निर्देशन की कमान संभालेंगे।
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को किराए पर दिया फ्लैट, हर महीने देंगी इतना किराया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।